देश

Sehore Borewell Rescue : 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची, आर्मी ने मोर्चा संभाला


Sehore Borewell : मध्यप्रदेश के सीहोर (Sehore Borewell Rescue) में 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची 24 घंटे बाद भी बाहर नहीं निकाली जा सकी। बच्ची मुंगावली में मंगलवार दोपहर करीब एक बजे बोर में गिरकर 29 फीट नीचे फंस गई थी। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कंपन से वह बोरवेल में नीचे धंस रही है। बच्ची अब करीब 100 फीट नीचे चली गई है।

मंगलवार दोपहर दो बजे से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम रेस्क्यू (Sehore Borewell Rescue) ऑपरेशन कर रही है। उसे निकालने के लिए 10 से ज्यादा जेसीबी और पोकलेन मशीनों की मदद से 5 फीट दूरी पर समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है। टीम बुधवार सुबह 11.30 बजे तक बोर के पैरेलल 32 फीट ही खुदाई कर सकी। बुधवार को आर्मी ने भी मोर्चा संभाल लिया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बच्ची को (Sehore Borewell Rescue) निकालने के प्रयास लगातार जारी हैं, लेकिन खोदते समय वाइब्रेशन के कारण वह नीचे खिसक गई है। हमने आर्मी को कॉल कर मौके पर भेजा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ पहले से काम कर रही हैं। हमारा पूरा प्रयास है बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया जाए।

बच्ची का नाम सृष्टि बताया गया है। उसके पिता का नाम राहुल कुशवाहा है। बच्ची तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। उसके मूवमेंट पर नजर रखने के लिए बोरवेल (Sehore Borewell Rescue) के अंदर इंस्पेक्शन कैमरा भी डाला गया है। एंबुलेंस और मेडिकल टीम भी मौके पर तैनात है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ऐसे मामलों में हर बार कार्रवाई की जाती है और इस बार भी की जाएगी। प्रशासन लगातार रात भर जागकर रेस्क्यू में लगा है। चूंकि बोरिंग चट्टानों के बीच है, इसलिए मुश्किलें आ रही हैं। होमगार्ड, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के जवान वहां मौजूद हैं। दिक्कत तब आती है जब ड्रिलिंग की जाती है, बच्ची नीचे सरक रही है। लगातार युद्ध स्तर पर प्रयास जारी है। मुख्यमंत्री स्वयं निगाह बनाए हुए हैं।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button