Thursday, November 7, 2024
HomeदेशEarth Hour Day 2024 : देश में 1 घंटे के लिए गुल...

Earth Hour Day 2024 : देश में 1 घंटे के लिए गुल रही बत्ती

Earth Hour Day 2024 : भारत समेत पूरी दुनिया में ‘अर्थ ऑवर डे’ (Earth Hour Day 2024) मनाया गया. भारत में भी इस डे को पूरे जोर शोर से सेलिब्रेट किया गया. इस दौरान पूरे देश में एक घंटे के लिए बत्ती गुल रही.

इंडिया गेट से लेकर हावड़ा ब्रिज तक देश के कई हिस्सों में अंधेरा छाया रहा. अर्थ आवर के दौरान भारत समेत पूरे विश्व में 8.30 से 9.30 तक बिजली बंद रखी गई.

बता दें कि ‘अर्थ आवर डे’ को मनाने का मकसद बिजली की खपत को बचाना और लोगों को नेचर व क्लाइमेट चेंज (जलवायु परिवर्तन) के प्रति जागरूक करना है. इसकी शुरुआत सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया से 2007 में हुई थी.

कोलकाता के हावड़ा ब्रिज का दृश्य

अक्षरधाम मंदिर में मनाया गया ‘अर्थ आवर डे’

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस का दृश्य

‘अर्थ आवर डे’ क्यों मनाया जाता है : बता दें कि हर साल मार्च के आखिरी शनिवार को ‘अर्थ आवर डे’ सेलिब्रेट किया जाता है. इस बार यह तारीख 23 मार्च को पड़ी है. पिछले साल 25 मार्च को ‘अर्थ आवर डे’ मनाया गया था. इस डे को मनाने का मकसद बिजली की खपत को बचाना और लोगों को नेचर व क्लाइमेट चेंज (जलवायु परिवर्तन) के प्रति जागरूक करना है.

2007 में हुई इसकी शुरुआत : इसकी शुरुआत सबसे पहले 2007 में हुई. पहली बार ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में ‘अर्थ आवर डे’ मनाया गया. हर साल करोड़ों की संख्या में लोग इसमें भाग लेते हैं और एक घंटे के लिए बिजली की सप्लाई रोक देते हैं. दुनिया भर के 172 से अधिक देशों में ‘अर्थ आवर डे’ को मनाया जाता है.