School Cultural Excellence : सेंट टेरेसास कॉन्वेंट स्कूल ने नृत्य प्रतियोगिता में रचा नया इतिहास

By admin
2 Min Read
School Cultural Excellence

Raigarh News : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेंट टेरेसास कॉन्वेंट स्कूल रायगढ़ (School Cultural Excellence) के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से रायगढ़ का मान बढ़ाया। इस विशेष आयोजन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिव तांडव और देवदासी सहित कुल नौ विभिन्न नृत्य शैलियों का भव्य प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की सबसे खास झलक वह रही, जब (School Cultural Excellence) के तहत रायगढ़ के इतिहास में पहली बार 207 छात्राओं ने एक ही मंच पर भारत के अलग-अलग राज्यों की नृत्य शैलियों को एक साथ प्रस्तुत किया। यह दृश्य दर्शकों के लिए यादगार बन गया और निर्णायक मंडल ने भी इसकी सराहना की।

प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में सेंट टेरेसास कॉन्वेंट स्कूल ने अन्य विद्यालयों को पीछे छोड़ते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की ऊर्जावान प्रस्तुति ने जहां निर्णायकों को प्रभावित किया, वहीं उपस्थित दर्शक भी तालियों की गड़गड़ाहट से मंच गूंजाते रहे। इसके अलावा विद्यालय के बैंड ग्रुप को भी उनकी अनूठी प्रस्तुति के लिए विशेष पुरस्कार से नवाजा गया।

विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि सेंट टेरेसास कॉन्वेंट स्कूल हमेशा से शिक्षा और संस्कृति के अद्वितीय संगम का केंद्र रहा है। यह संस्थान न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता को प्राथमिकता देता है बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देता है। यही कारण है कि आज यह विद्यालय रायगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र में एक प्रेरणा का केंद्र बन चुका है। विद्यार्थियों की इस सफलता ने साबित कर दिया कि केवल शिक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और रचनात्मक विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।

 

ये भी पढ़े : Chhattisgarh Weather Alert : किसानों को मिलेगी राहत! रायपुर, रायगढ़, गरियाबंद समेत इन जिलों में में आंधी-बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading