Sariya Police Bust Drug Smuggling Racket; सरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई; ओडिशा से जांजगीर ले जाया जा रहा 7 किलो गांजा जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक महोदय आंजनेय वार्ष्णेय के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं अति.पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के कुशल नेतृत्व मे सरिया पुलिस को 07 किलो 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 02 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07/01/2026को दौरान पेट्रोलिंग जरिये मुखबीर सुचना मिला एक काला नीला रंग के पल्सर मोटर सायकल क्रमांक CG 11 BG 4857 का चालक उड़ीसा से गांजा लेकर सरिया तरफ जा रहा है सूचना पर सरिया थाना के सामने मेन रोड में घेराबंदी कर मोटर सायकल क्रमांक CG 11BG 4857 को पकड़ा गया।मोटर सायकल में बैठे दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम 1) रमा कुमार खांडे 2) अजय दिवाकर दोनों जांजगीर जिला निवासी होना बताए। मोटर सायकल में पीछे बैठे व्यक्ति के काले रंग के बैग की तलाशी लेने पर 07 किलो 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपियों से पूछताछ करने पर जिला बरगढ़ उड़ीसा से गांजा लेकर जिला जांजगीर चांपा बिक्री हेतु ले जाना बताये कि आरोपी 1 रमा कुमार खांडे पिता रामलाल खांडे उम्र 34 वर्ष सा सोनबरसा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा 2)अजय कुमार दिवाकर पिता कमोद दिवाकर उम्र 28 वर्ष सा सोनबरसा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा के कब्जे से 07किलो 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, 01नग पल्सर मोटर सायकल क्रमांक CG 11 BG 4857, 01 नग मोबाइल को जप्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सरिया मे अपराध क्रमांक 08/2026 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading