करियर

Rozgar Mela 2023 : 51 हजार युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, पीएम मोदी ने सौंपा ज्वाइनिंग लेटर

Government Jobs : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 28 अगस्त को रोजगार मेले (Rozgar Mela 2023) के तहत 51,000 से ज्यादा युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर सौंप दिए। रोजगार मेला देश में 45 जगहों पर आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ने युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित भी किया।

इससे पहले पीएम मोदी ने 22 जुलाई को वीसी के जरिए 70,000 से अधिक अप्वाइंटमेंट लेटर बांटे थे। इस मौके पर मोदी ने वीडियो कॉन्फ्र ेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जल्द टॉप-3 अर्थव्यवस्था में शामिल होगा। देश के हर युवा का सपना है कि वो देश का प्रहरी बने।

इस रोजगार मेले (Rozgar Mela 2023) में केंद्रीय गृह मंत्रालय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, असम राइफ ल्स, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ-साथ दिल्ली पुलिस में कर्मियों की भर्ती कर रहा है। देशभर से चुने गए नए कर्मी केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत विभिन्न संगठनों में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), सब-इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी) और नॉन-जनरल ड्यूटी कैडर पदों जैसे विभिन्न पदों पर शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि इन बलों को आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद का मुकाबला करने, उग्रवाद, वामपंथी उग्रवाद का मुकाबला करने और राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा करने में सहायता करने जैसी अपनी बहुआयामी भूमिका को अधिक प्रभावी ढंग से निभाने में मदद मिलेगी। पीएमओ ने कहा कि रोजगार सृजन को मुख्य प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला महत्वपूर्ण कदम है।

प्रशिक्षित करने का मिलेगा अवसर : पीएमओ ने कहा कि रोजगार मेला (Rozgar Mela 2023) रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तीकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा। नवनियुक्त कर्मियों को खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा। इस मौके पर पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रें सिंग के जरिए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जल्द टॉप-3 अर्थव्यवस्था में शामिल होगा। देश के हर युवा का सपना है कि वो देश का प्रहरी बने।

सुरक्षा देने की जिम्मेदारी युवाओं की : पीएम मोदी ने कहा युवा देश की सेवा करना चाहते हैं। अर्थव्यवस्था के चक्र को संभालने की और सुरक्षा देने की जिम्मेदारी युवाओं की है। आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फ ोन निर्माता देश है। देश में मोबाइल फ ोन की मांग बढ़ी है। वो दिन दूर नहीं है, जब मोबाइल की तरह भारत में बने लैपटॉप, टैबलेट, कंप्यूटर पूरी दुनिया के बाजार में बिकेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारे युवाओं के लिए नए रास्ते खोलने के लिए अर्धसैनिक बलों की भर्ती (Rozgar Mela 2023) प्रक्रिया में कई बदलाव किए गए हैं।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button