खेल

Rinku Singh : हारकर भी जीते ‘बाजीगर’ रिंकू सिंह! एक बार फिर बल्ले से मचाई खलबली, रोमांचक मैच में 1 रन से जीतकर LSG प्लेऑफ में

IPL 2023 KKR VS LSG : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 68वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ की टीम ने कोलकाता को महज 1 रन से मात देकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया। ईडन गार्डन्स के मैदान पर एक बार फिर से रिंकु सिंह (Rinku Singh) का तूफान आया। रिंकु (Rinku Singh) ने महज 33 गेंदों में 67 रनों की नाबाद पारी खेली और मुकाबले को अंतिम गेंद तक लेकर गए। लेकिन अंत में उनकी इस पारी पर निकोलस पूरन की 58 रनों की तूफानी पारी भारी पड़ी और सुपर जायंट्स की टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया।

निकोलस पूरन ने खेली तूफानी पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत मिली-जुली रही। जहां युवा ओपनर करण शर्मा महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन डी कॉक और प्रेरक मांकड की जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए लखनऊ के स्कोर को पचास के पार पहुंचाया। लेकिन पावरप्ले के बाद तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने कोलकाता की वापसी कराते हुए एक ही ओवर में मांकड और मार्कस स्टोइनिस को आउट किया।

वहीं केकेआर के स्पिनर्स ने भी एक के बाद क्विंटन डी कॉक और कप्तान क्रुणाल पांड्या को पवेलियन भेजकर लखनऊ के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी। लेकिन आयुष बडोनी और निकोलस पूरन की जोड़ी ने लखनऊ की पारी संभालते हुए महज 41 गेंदों में 74 रनों की साझेदारी निभाई। आयुष बडोनी की 21 गेंदों में 25 रन और निकोलस पूरन की महज 30 गेंदों में 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 176 रनों का अच्छा टोटल हासिल किया।

रिंकु सिंह की तूफानी पारी गई बेकार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। जेसन रॉय और वेंकटेश अय्यर की नई ओपनिंग जोड़ी ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाते हुए 61 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन पावरप्ले के आखिरी ओवर में वेंकटेश अय्यर 15 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए। इस शानदार साझेदारी को तोड़ने के बाद लखनऊ के गेंदबाजों ने मीडिल ओवर्स में कमाल की वापसी करते हुए एक के बाद एक कप्तान राणा, जेसन रॉय और रहमानुल्ला गुरबाज को आउट किया। वहीं आंंद्रे रसल और शार्दुल ठाकुर भी कुछ खास नहीं कर सके। जहां एक ओर सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट रहे थे, वहां दूसरी ओर रिंकु सिंह एक बार फिर से कोलकाता को जीत के करीब लेकर गए। लेकिन रिंकु सिंह की महज 33 गेंदों में 67 रनों की नाबाद पारी विफल गई और सुपर जायंट्स की टीम ने यह रोमांचक मुकाबला अपने नाम किया।

रिंकू ने केकेआर के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन

25 साल के रिंकू सिंह (Rinku Singh) आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे. रिंकू ने 14 मैचों में 59.25 के एवरेज से 474 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल रहे. रन-चेज के दौरान रिंकू की बैटिंग और निखरकर सामने आई. इस सीजन में कोलकाता की ओर से रन-चेज के दौरान रिंकू ने 7 पारियों में 152.50 की औसत और 174.28 के स्ट्राइक रेट से 305 रन बनाए.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button