Balrampur News : रामानुजगंज नगर के सभी शासकीय एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों में गणतंत्रता दिवस (Republic Day Celebrations) धूमधाम से मनाया गया. मनगर के गांधी मैदान में नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया करते हुए रामानुजगंज की जनता सम्बोधित किया। वहीं जनपद स्तरीय कार्यक्रम के तहत हाई स्कूल मैदान में जनपद अध्यक्ष शारदा सिंह द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा प्रस्तुतियां दी गई।
नगर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नगरवासियों को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने नगर वासियों को गणतंत्र दिवस (Republic Day Celebrations) की बधाई देते हुए कहा कि आप सब के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन में नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में दूसरा कार्यकाल पूरा करते हुए जनसेवा कर रहा हूं।
नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के साथ साथ शहर में बुनियादी सुविधाओं के बेहतर प्रबंधन का कार्य लगातार जारी है।जन भावनाओं के अनुरूप नगर के विकास के लिए जो भी बेहतर से बेहतर हो सके वह कार्य करने शतत प्रयासरत रहा हूं।रामानुजगंजवासियों को बिजली, पानी के साथ साथ शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था मिले हमारे शहर का गौरव बना रहे इसके लिए मैं अपनी परिषद के सदस्यों के साथ हर समय प्रयासरत हूं।
हाई स्कूल मैदान में ध्वजारोहण के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन लंबे समय के बाद किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस दौरन जनपद पंचायत उपाध्यक्ष बी लाल गुप्ता, नगर पंचायत उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता,सुभाष जायसवाल, सुभाष केसरी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मधु गुप्ता पूर्व जनपद अध्यक्ष तारावती सिंह, कन्हैया लाल अग्रवाल, अनूप तिवारी,अरुण केसरी, अशोक जायसवाल शैलेश गुप्ता, शर्मिला गुप्ता,रमेश अग्रवाल,अशोक केसरी, पार्षद राजेश सोनी ,ललिता प्रमोद कश्यप, विजय रावत, मुकेश जायसवाल ,विकास दुबे संतोष गुप्ता सनोज दास कौशल,पवन गुप्ता,अनूप कश्यप, अजय यादव, विकास गुप्ता,अमित गुप्ता, एसडीएम गौतम सिंह जनपद सीईओ इंद्रा मिश्रा, सीएमओ निलेश केरकेट्टा, तहसीलदार विष्णु गुप्ता, मंडी सचिव वीरेंद्र ठाकुर सहित नगरवासी उपस्थित रहे।