खेल

Tanmay Agarwal : 400 का जादुई आंकड़ा छूने से चूके तन्मय, 181 गेंदों में ही खेली 366 रनों की पारी

Ranji Trophy : हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज तिहरा शतक लगाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. तन्मय ने हैदराबाद के नेक्सजेन क्रिकेट ग्राउंड में रणजी ट्रॉफी राउंड चार के मैच के दौरान अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 147 गेंदों में सबसे तेज फर्स्ट क्लास तिहरा शतक लगाया.

हालांकि अगले दिन यानी आज शनिवार को महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara’s world record) के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नाबाद 501 रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए. इसके बावजूद तन्मय अग्रवाल ने सबसे ज्यादा छक्के मारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया.

28 साल के तन्मय आज शनिवार को 366 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी को अपने कल के स्कोर 323 रन से आगे बढ़ाना शुरू किया और 350 के पार पहुंचाया. उन्होंने सोमवार को पांच और छक्के लगाए और अपनी पारी के दौरान कुल 26 छक्के लगाए. तन्मय ने अपनी इस मैराथन पारी में 181 गेंदों पर 34 चौके और 26 छक्के लगाए.

इसके साथ ही उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास में किसी एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. हैदराबाद ने अपनी पहली पारी केवल 59.3 ओवर में 5 विकेट पर 615 रन पर 443 की बढ़त के साथ घोषित कर दी. उनकी पारी का रन रेट 10 रन प्रति ओवर से अधिक था.

तन्मय ने इसके साथ ही न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाज कोलिन मुनरो का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मुनरो ने 2015 में सेंट्रल डिस्ट्रीक के खिलाफ ऑकलैंड की ओर से खेलते हुए 23 छक्के लगाए थे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास में किसी एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में अफगानिस्तान के शफीकउल्लाह शिनवारी तीसरे नंबर पर है, जिन्होंने बूस्ट के खिलाफ खेलते हुए काबूल रिजन के लिए 22 छक्के लगाए थे.

भारतीय क्रिकेट की बात करें तो तन्मय ने ईशान किशन और शक्ति सिंह को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम संयुक्त रूप से 14 छ्क्के थे. अग्रवाल का 366 रन एमवी श्रीधर के साथ किसी भारतीय द्वारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में संयुक्त रूप से चौथा उच्चतम स्कोर है. सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बीबी निंबालकर के नाम है, जिन्होंने महाराष्ट्र और काठियावाड़ के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में नाबाद 443 रन बनाए थे.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button