Red Capsicum Seed : अगर आप घर पर ताजगी और स्वाद से भरपूर लाल शिमला मिर्च (Red Capsicum Seed) उगाना चाहते हैं, तो अब आपके पास शानदार मौका है। नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) ने अपने ऑनलाइन स्टोर पर प्रीमियम क्वालिटी रेड कैप्सिकम सीड्स (Premium Red Capsicum Seeds Online) लॉन्च किए हैं, जिन्हें आप मात्र 70 में घर बैठे मंगा सकते हैं।
घर के गार्डन में उगाएं मीठी और हेल्दी शिमला मिर्च
रेड बेल पेपर (Red Bell Pepper) के नाम से जानी जाने वाली यह मिर्च स्वादिष्ट, पोषक और नैचुरली मीठी होती है। इसे अपने किचन गार्डन में लगाना न सिर्फ हेल्दी चॉइस है, बल्कि आर्थिक रूप से भी फायदेमंद है। आप इन बीजों को आसानी से NSC के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर (NSC Online Store) से ऑर्डर कर सकते हैं और अपने घर के छोटे से गार्डन में उगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Samantha Ruth Prabhu : सामंथा रुथ प्रभु ने राज निदिमोरु संग रिश्ता किया कन्फर्म? एक्ट्रेस ने डायरेक्टर को गले लगाते हुए दिया पोज
नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन (National Seeds Corporation) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उनके द्वारा उपलब्ध यह Red Capsicum Seed Pack (1 ग्राम) मात्र ₹70 में खरीदा जा सकता है। NSC के अनुसार, ये बीज उच्च उत्पादकता वाले और हाइब्रिड क्वालिटी के हैं यानी, आप कम जगह में भी अधिक फसल प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Abhishek Sharma Record : अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे
कैसे मंगाएं बीज पैक
MyStore Portal या NSC की वेबसाइट पर जाएं।
सर्च बार में “Red Capsicum Seed” टाइप करें।
पैक (1 ग्राम ₹70/-) को सिलेक्ट करें और ऑर्डर प्लेस करें।
बीज सीधे आपके पते पर डिलीवर कर दिए जाएंगे।
Red Capsicum क्यों है खास
इसमें Vitamin C और Antioxidants की मात्रा अधिक होती है।
सलाद, सूप और पिज्जा जैसे व्यंजनों में स्वाद बढ़ाती है।
घर में उगाई गई मिर्च न सिर्फ केमिकल-फ्री होती है, बल्कि बाजार से भी ज्यादा ताज़ा रहती है।
इसे भी पढ़ें : Paddy seized News :-तहसील छाल के ग्राम हाटी में 900 बोरा अवैध धान जब्त
NSC की पहल का उद्देश्य
NSC का लक्ष्य देशभर के किसानों और शहरी बागवानी प्रेमियों को सुलभ और उच्च गुणवत्ता वाले बीज (High Quality Vegetable Seeds) उपलब्ध कराना है। कंपनी का कहना है कि “Red Capsicum Seed Online Sale” पहल घरेलू स्तर पर ऑर्गेनिक खेती और आत्मनिर्भर बागवानी को बढ़ावा देगी।







