खेल

RCB vs CSK : प्लेऑफ में पहुंची आरसीबी, रोमांचक मैच में धोनी का सपना किया चकनाचूर

IPL 2024, RCB vs CSK Live Score : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-68 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 27 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही आरसीबी (RCB vs CSK) ने प्लेऑफ में एंट्री ले ली है. मुकाबले में सीएसके को जीत के लिए 219 रन बनाने थे, लेकिन वह सात विकेट पर 191 रन ही बना सकी.

आरसीबी ने भले ही 219 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 201 रन ही बनाने थे, लेकिन आखिरी ओवर में यश दयाल ने बेहतरीन गेंदबाजी करके आरसीबी की प्लेऑफ में एंट्री पक्की कर दी. यश दयाल ने उस ओवर में एमएस धोनी को आउट किया और सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जरूरी रन (17) नहीं बनाने दिए. 

 एमएस धोनी, शार्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा आखिरी ओवर में 7 रन ही बना सके। रन नेट रेट के हिसाब से सीएसके को आखिरी ओवर में 17 रन बनाने थे, धोनी ने यश दयाल की पहली गेंद पर इस सीजन का सबसे बड़ा लंबा छक्का लगाकर बेंगलुरु के स्टेडियम में चुप्पी साधा दी थी।

अगली ही गेंद पर धोनी आउट हो गए, इसके बाद बेंगलुरु की स्टेडियम में फिर शोर शराबा शुरू हो गया। अगली गेंद पर शार्दुल ठाकुर डाट खेल गए, चौथी गेंद पर एक रन लेकर जडेजा को स्ट्राइक दिया आखिरी दो गेंदों में 10 रनों की जरुरत थी। पिछले साल फाइनल में जड़ेजा ने ये कमाल किया था। फैंस उम्मीद कर रहे थे, इस बार भी कुछ ऐसा होगा, लेकिन दोनों डाट खेल गए।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5 विकेट पर 218 रन बनाए. कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 29 गेंदों पर 47 रन बनाए.

कोहली ने इस दौरान तीन चौके और चार छक्के लगाए. कोहली-डु प्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए 78 रनों की पार्टनरशिप हुई जिसने बड़े स्कोर की नींव रखी. कोहली-डु प्लेसिस के बाद कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार का जलवा देखने को मिला.

इस मैच में बारिश का भी खलल पड़ा और कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ा. मौसम विभाग ने शनिवार (18 मई) को बारिश की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी. अगर मैच नहीं हो पाता है तो चेन्नई सुपर किंग्स 15 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाती. यदि मैच पूरा होता है तो आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 18 रन से जीत दर्ज करने का समीकरण था.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button