छत्तीसगढ़

Rare White Bear : छत्तीसगढ़ के जंगल में मिला दुलर्भ सफेद भालू का शावक

Chhattisgarh Rare White Bear : कोरिया वनमंडल के चिरमिरी परिक्षेत्र के ग्राम बहालपुर के जंगल में भालू के 2 शावक मिले। इसमें एक दुर्लभ सफेद भालू (Rare White Bear) और दूसरा काला भालू के शावक हैं। बहुत छोटे होने के कारण ग्रामीण उन्हें जंगल से उठाकर अपने गांव ले गए। फिर उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी गांव में पहुंचे, यहां ग्रामीणों ने शावकों को उनके सुपुर्द कर दिया। वेटनरी ऑफिसर से भालू के शावकों का स्वास्थ्य चेकअप कराने के बाद राजधानी रायपुर के जंगल सफारी भेजवाया गया।

गौरतलब है कि कोरिया वनमंडल अंतर्गत चिरमिरी के जंगल में पहले भी दुर्लभ सफेद भालू देखे गए हैं। अमूमन सफेद भालू उत्तरी ध्रुव में पाए जाते हैं। बहालपुर जंगल की ओर गए ग्रामीणों की नजर जब अचानक भालू के दोनों शावकों पर पड़ी तो वे अचंभित रह गए। भालू के सफेद शावक को देकर उन्होंने कौतुहल वश उसे उठाया तथा मादा भालू के आस-पास नहीं होने के कारण दोनों को गांव ले आए।

सूरजपुर में भी मिले भालू के शावक : सूरजपुर जिले के प्रेमनगर वन परिक्षेत्र के ग्राम पार्वतीपुर में जंगल से लगे एक खाली कच्चे मकान में भालू ने बच्चों को जन्म दिया है। इसका पता गुरूवार सुबह चला। महिला उस घर के बगल से गुजर रही थी। घर के भीतर से आवाज आने पर उसने गांव वालों को जानकारी दी। गांव वालों ने सतर्कता के साथ छप्पर में चढ़ कर जब खपड़ा हटाना शुरू किया तो अचानक भालू कमरे से बाहर निकल कर भाग गया। कमरे के भीतर भालू के दो बच्चे थे। गांववालों ने बताया कि भालू का आना-जाना लगा हुआ है। वे भी भालू के दोनों बच्चों पर नजर रखे हुए हैं। यह क्षेत्र भालुओं के विचरण का है। पहले भी ऐसा हो चुका है। वन विभाग को सूचना दे दी गई है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button