Friday, October 18, 2024
HomeमनोरंजनRanbir Kapoor : रायपुर ईडी ऑफिस में पेश नहीं हुए एक्टर रणबीर...

Ranbir Kapoor : रायपुर ईडी ऑफिस में पेश नहीं हुए एक्टर रणबीर कपूर, मांगी मोहलत

Raipur News : ऑनलाइन महादेव सट्टा एप केस में एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने गुरुवार को हाजिर नहीं हुए। एक्टर को ऑनलाइन सट्टा एप को प्रमोट करने पर समन भेजा गया था। ईडी ने शाम 5 बजे तक उनका इंतजार किया। उधर, रणबीर की ओर से ईडी को एक पत्र ईमेल किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय के वकील सौरभ पांडेय ने मीडिया को बताया कि रणबीर ने ईमेल के जरिए एजेंसी से एक हफ्ते का समय मांगा है। वहीं ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस में कॉमेडियन कपिल शर्मा, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और हिना खान को ED ने समन भेजा है। PTI ने इसकी जानकारी दी है। दोनों को कब बुलाया गया है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

जानकारी के मुताबिक, सौरभ चंद्रकार के बनाए ऑनलाइन सट्टा एप का प्रमोशन रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने किया था। इसके लिए उन्हें हवाला के जरिए कैश पेमेंट किया गया। इस मामले में एक्टर से ईडी जानना चाहती है कि वह इसका प्रमोशन कब से कर रहे हैं? इसके लिए किसने संपर्क किया और पेमेंट किस मोड में मिला।

ऑनलाइन सट्टा बेटिंग एप केस में जांच कर रहे अफसरों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को फिर से समन भेजा जाएगा। अगर दो बार समन जारी करने के बाद भी वो पूछताछ में शामिल नहीं होंगे तो ईडी की टीम रणबीर कपूर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ के भिलाई से जुड़े ऑनलाइन सट्टा महादेव एप से जुड़े लोगों के खिलाफ ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। 15 सितंबर को ईडी ने रायपुर, भोपाल, मुंबई और कोलकाता में 39 स्थानों पर छापेमारी कर सटोरियों के ठिकानों से 417 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जब्त की थी। इसमें बड़ी तादाद में सोने-चांदी के जेवर और कैश बरामद किया गया था।