राजनीति

Ramanujganj : बेटे ने संभाली कमान! जोन स्तरीय बैठक लेकर कार्यकर्ताओं का टटोल रहे नब्ज

Balrampur News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज (Ramanujganj ) से कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह के छोटे पुत्र डॉ. अमरेश सिंह ने विधानसभा चुनाव 2023 की कमान संभाल ली है। वे लगातार जोन स्तरीय बैठक लेकर कार्यकर्ताओं का नब्ज टटोल रहे हैं। सरल, सौम्य, मिलनसार छवि के डॉ. अमरेश सिंह अपने युवा साथियों की टीम के साथ बूथ लेवल के कार्यकर्ता से मिलकर सुख-दुख भी साझा करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का हाथ मजबूत करने की अपील भी कर रहे हैं।

युवा नेता डॉ अमरेश सिंह ने कहां की रामानुजगंज (Ramanujganj ) विधानसभा में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं जिन्हें हम गर्व के साथ गांव गांव में जाकर बता सकते हैं। जहां-जहां आवश्यकता थी रामानुजगंज विधानसभा में बड़े-बड़े पुल बन रहे।

वहीं रामानुजगंज (Ramanujganj ) क्षेत्र एवं बलरामपुर क्षेत्र में विकास कार्यों की लंबी श्रृंखला है जिन्हें हम जोन लेबल पर जाकर अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बता रहे हैं जो रामानुजगंज विधानसभा के घर-घर तक इसे पहुंचाएंगे। श्री सिंह ने कहा कि जोन लेबल पर बैठक लगातार हो रहा है जिससे कार्यकर्ताओं अपनी बातें खुलकर कर सके। हम लोगों का प्रयास है कि हम खुद कार्यकर्ताओं के बीच जाकर उनकी बातें सुन उनकी समस्याओं को हल करने की पहल कर सके।

अमरेश सिंह ने कहा कि गांव गांव के लोगों से मिलने के बाद इस बात का एहसास हो रहा है कि लोग छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विकास कार्यों से संतुष्ट हैं उन्होंने हर वर्ग कार्य के लिए कार्य किया है। अभी तक रनहत, डोरा, कपिलदेवपुर,तातापानी,बादा जून में बैठक किया जा चुका है। इस दौरान युवा नेता अभिषेक सिंह एवं राहुल जीत सिंह सहित अन्य युवा नेता उपस्थित रह रहे है।

युवा नेता अमरेश सिंह ने कहा कि रामानुजगंज विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव में रामानुजगंज विधानसभा में हुए ऐतिहासिक विकास कार्यों को लेकर विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है। कार्यकर्ताओं में उत्साह है क्षेत्रवासियों के मनसा अनुरूप विकास कार्य हुए हैं।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button