Ram Lalla 56 Bhog : अगस्त में चार बार लगेगा रामलला को छप्पन भोग! जानिए किस दिन होगा दिव्य प्रसाद का दर्शन

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में अगस्त का महीना भक्तों के लिए बेहद खास – रक्षाबंधन से लेकर गणेश चतुर्थी तक चार बड़े मौकों पर होगा छप्पन भोग का आयोजन।

By admin
2 Min Read
Ram Lalla 56 Bhog
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

नव्य-भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में विराजमान रामलला (Ram Lalla 56 Bhog) की पूजा और भोग-राग पूरी राजसी परंपराओं के साथ संपन्न होती है। प्रतिदिन पांच बार प्रभु की आरती होती है और उससे पहले स्वादिष्ट व्यंजनों का भोग अर्पित किया जाता है। यहां शास्त्रानुसार प्रत्येक माह पुनर्वसु नक्षत्र के दिन रामलला को छप्पन भोग अर्पित करने की परंपरा है, लेकिन इस बार अगस्त माह विशेष रहेगा क्योंकि इस महीने चार बार आराध्य को छप्पन भोग का नैवेद्य चढ़ाया जाएगा।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

मंदिर प्रशासन के प्रमुख गोपाल राव के मुताबिक, हर बड़े पर्व व विशेष तिथि पर रामलला का विशेष शृंगार होता है और छप्पन भोग लगाया जाता है। अगस्त में नौ अगस्त को रक्षाबंधन व पूर्णिमा, 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी, 20 अगस्त को पुनर्वसु नक्षत्र और 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का पर्व है। इन सभी अवसरों पर भगवान को विशेष श्रृंगार के साथ छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा। वहीं, 29 जुलाई को नागपंचमी पर भी यह भोग लगेगा। भक्तों के बीच यह प्रसाद बाद में वितरित भी किया जाता है।

Ram Lalla 56 Bhogकी दैनिक सेवा का पूरा क्रम

रामलला की दिनचर्या अलसुबह लगभग 3:45 बजे जागरण से आरंभ होती है। नित्य क्रिया के बाद ताजे फलों और पेड़ा का भोग अर्पित किया जाता है। इसके पश्चात धूप, दीप और नैवेद्य समर्पित कर मंगला आरती की जाती है। फिर अभिषेक और श्रृंगार का क्रम पूरा होता है और प्रात: 6 बजे श्रृंगार आरती की जाती है।

आरती से पहले फल और मधुपर्क चढ़ाया जाता है। इसके बाद सुबह 9 बजे बाल भोग और दोपहर 12 बजे संपूर्ण भोजन का भोग अर्पित किया जाता है। सायं 4 बजे पुनः बाल भोग और 7 बजे संध्या आरती से पहले लड्डू और पेड़े का भोग लगता है। रात्रि 9:30 बजे शयन आरती से पूर्व एक बार फिर संपूर्ण भोजन का भोग रामलला को अर्पित किया जाता है।

 

https://x.com/ShriRamTeerth/status/1930525848970424467

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article