Raipur News : राजधानी रायपुर (Raipur-Delhi Greenfield Expressway) को सीधे देश की राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए राजधानी रायपुर से दिल्ली, 15 हजार करोड़ में बनेगा 300 किमी का सिक्स लेन एक्सप्रेस वे परियोजना को लेकर बड़ी प्रगति सामने आई है।
इस महत्वाकांक्षी योजना (Raipur-Delhi Greenfield Expressway) के तहत मध्य प्रदेश के लखनादौन से रायपुर तक करीब 300 किलोमीटर लंबा सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इस मार्ग के लिए एलाइनमेंट सर्वे पूरा कर लिया गया है और रिपोर्ट को मंजूरी के लिए दिल्ली मुख्यालय भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इस प्रस्तावित (Raipur-Delhi Greenfield Expressway) को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा, जिससे छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की कनेक्टिविटी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से और मजबूत होगी। परियोजना के पूरा होने के बाद रायपुर से दिल्ली की यात्रा में लगने वाला समय मौजूदा लगभग 23 घंटे से घटकर सिर्फ 16 घंटे रह जाएगा।
300 किमी लंबा होगा नया सिक्स लेन एक्सप्रेसवे
जानकारी के अनुसार लखनादौन से रायपुर तक बनने वाला यह ग्रीनफील्ड मार्ग पूरी तरह नया होगा, जिससे मौजूदा संकरे और घुमावदार रास्तों से राहत मिलेगी। अभी रायपुर से लखनादौन की दूरी करीब 340 किलोमीटर है, जिसे तय करने में लगभग 7 घंटे 55 मिनट का समय लगता है। लेकिन (Raipur-Delhi Greenfield Expressway) बनने के बाद यही सफर लगभग 5 घंटे में पूरा हो सकेगा।
15,000 करोड़ रुपये की लागत
इस महत्वाकांक्षी (Raipur-Delhi Greenfield Expressway Project) पर करीब 15,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसे पांच साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। एक्सप्रेसवे के निर्माण से छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और राजस्थान के 12 जिलों को सीधा लाभ मिलेगा।
भारत माला प्रोजेक्ट से जुड़ेगा मार्ग
यह एक्सप्रेसवे भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा। इससे छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के बीच सड़क कनेक्टिविटी और मजबूत होगी। (Bharatmala Project) से जुड़ने के कारण माल परिवहन तेज होगा और लॉजिस्टिक लागत में भी कमी आएगी।
व्यापार और उद्योग को मिलेगी नई रफ्तार
Raipur-Delhi Greenfield Expressway के बनने से व्यापारिक गतिविधियों को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। कृषि उत्पाद, खनिज, स्टील और औद्योगिक सामान अब कम समय में दिल्ली और उत्तर भारत के बड़े बाजारों तक पहुंच सकेंगे। जबलपुर से मंडला के बीच नई सड़क कनेक्टिविटी बनने से रायपुर की यात्रा और आसान होगी।
यात्रा समय में होगी बड़ी बचत
एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद रायपुर से दिल्ली का सफर सिर्फ 16 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। इससे न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि ईंधन खर्च और वाहन संचालन लागत भी कम होगी। विशेषज्ञों के अनुसार यह प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा।




