Train Ticket Checking Rules : हीराकुंड एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में टिकट मांगने पर (Railway TTE Misbehavior) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। झांसी के ललितपुर रेलवे स्टेशन पर एक जीआरपी सिपाही और (TTE) के बीच विवाद हो गया, जिसमें मारपीट और थाने में दुर्व्यवहार तक की बात सामने आई है।
यह घटना सोमवार की है। जबलपुर मंडल के कटनी के डिप्टी सीटीआई दिनेश कुमार (20808 हीराकुंड एक्सप्रेस) में ड्यूटी कर रहे थे। झांसी स्टेशन से चलने के बाद बी-1 कोच में उन्होंने एक महिला यात्री से टिकट मांगा। महिला ने कहा कि टिकट उनके पति के पास है। कुछ दूरी पर वर्दीधारी व्यक्ति बैठा था — टीटीई Railway TTE Misbehavior ने जब उस सिपाही से टिकट मांगा तो वह (GRP Misconduct) पर उतर आया।
सिपाही ने बताया कि वह ललितपुर के जीआरपी थाने में तैनात है। जब टीटीई ने फिर से टिकट दिखाने को कहा, तो उसने धौंस जमाई और मारपीट कर दी। ट्रेन ललितपुर स्टेशन पहुंची तो सिपाही ने टीटीई को जबरन ट्रेन से उतार दिया। ट्रेन बिना (TTE) के रवाना हो गई। इसके बाद सिपाही ने टीटीई को थाने ले जाकर (Police Misuse of Power) दिखाया। आरोप है कि उसे मुर्गा बनाकर हर 5 मिनट में ‘कुकड़ू-कूं’ बुलवाया गया। यह सिलसिला कई मिनटों तक चलता रहा।
TTE संगठनों का विरोध, कार्रवाई की मांग तेज
जब अन्य टीटीई को जानकारी मिली तो हंगामा मच गया। मंगलवार को Indian Railway Ticket Checking Staff Organisation के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने सीनियर डीसीएम अमन वर्मा से मिलकर ज्ञापन सौंपा और सख्त कार्रवाई की मांग की। रेलवे ने मामले को गंभीरता से लिया है और तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। इसमें सहायक सुरक्षा आयुक्त, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, और पुलिस उपाधीक्षक (जीआरपी) को शामिल किया गया है। जीआरपी एसपी विपुल श्रीवास्तव ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Railway TTE Misbehavior वर्दीधारी भी नहीं बचेंगे बिना टिकट
रेलवे प्रशासन ने अब (Train Ticket Checking Rules) को लेकर सख्त रुख अपनाया है। सभी टीटीई को निर्देशित किया गया है कि यदि कोई पुलिसकर्मी बिना टिकट यात्रा करता मिले, तो उससे बहस में न उलझें, बल्कि तुरंत रेलवे कंट्रोल को सूचित करें। अगले स्टेशन पर (TTE Force) और रेलवे सुरक्षा कर्मियों के साथ उस सिपाही को उतारा जाएगा, जुर्माना लगाया जाएगा, और रिपोर्ट संबंधित जिले के एसपी को भेजी जाएगी।
ये भी पढ़े : Digital Connectivity Chhattisgarh : वनांचलों में गूंजेगी मोबाइल की घंटी, राज्य में लगेंगे 5,000 मोबाइल टावर