Raigarh News: खरसिया में भीषण सड़क हादसा; बस-ट्रेलर की टक्कर, कंडक्टर की मौत, हादसे में 8 यात्री घायल, एक बच्ची की हालत गंभीर

2 Min Read

राजधानी टाइम्स छत्तीसगढ़ ,रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया क्षेत्र में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। सदभावना पैसेंजर बस और एक तेज रफ्तार ट्रेलर के बीच हुई आमने-सामने की जोरदार टक्कर में बस कंडक्टर की मौत हो गई, जबकि 8 यात्री घायल हुए हैं।

यह हादसा खरसिया के मदनपुर क्षेत्र में हुआ। बस में करीब 35 यात्री सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का सामने का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
हादसे में कुल 8 लोग घायल हुए हैं। इनमें बस कंडक्टर मोहम्मद अनीश की रही, जिनकी गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान अपेक्स हॉस्पिटल में मौत हो गई। वहीं, घायलों में शामिल एक छोटी बच्ची का पैर फ्रैक्चर हुआ है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।IMG 20251118 143253

हादसे की सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस ने अत्यंत तत्परता दिखाई। एसडीओपी प्रभात पटेल और टीआई राजेश जांगड़े समेत पूरी टीम कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत ट्रैफिक नियंत्रित किया और खुद घायलों को स्ट्रेचर पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जिससे कई गंभीर घायलों की जान समय पर बचाई जा सकी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई का ही नतीजा रहा कि ट्रेलर चालक को घटना स्थल से ही गिरफ्तार कर लिया गया और ट्रेलर को जब्त किया गया। पुलिस ने तुरंत पंचनामा और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लेकर जांच में तेजी लाई है।

प्रशासन भी तुरंत सक्रिय हुआ। रायगढ़ मीटिंग के लिए निकले एसडीएम प्रवीण तिवारी तुरंत खरसिया लौट आए और अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। उन्होंने डॉक्टरों को इलाज में कोई कोताही न बरतने के निर्देश दिए।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading