राजनीति

Raigarh Chunav : इधर कांग्रेस के मौजूदा विधायक की टिकट फाइनल, उधर बीजेपी में कूच कर गए कई कार्यकर्ता

Raigarh Vidhansabha : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ विधानसभा (Raigarh Chunav) के मौजूदा विधायक प्रकाश नायक के लिए बुधवार का दिन खुशी और गम दोनों लेकर आया। खुशी इस बात की उन्हें पार्टी ने दोबारा टिकट दे दिया। दरअसल, विधायकों की टिकट कटने वाले नामों में प्रकाश नायक भी नाम शामिल था, लेकिन जब बुधवार को कांग्रेस ने 53 प्रत्याशियों की सूची जारी की तो इनमें उनका भी नाम था और चर्चाओं पर विराम लग गया। दुख इस बात कि उनका टिकट फाइनल होते ही कई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली। जिन लोगों ने भाजपा प्रवेश किया, वे अधिकतर प्रकाश नायक के गृहग्राम नवापाली के आसपास के ही लोग हैं।

विधानसभा चुनाव (Raigarh Chunav) के पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं का लगातार पार्टी से होता मोहभंग कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है रायगढ़ विधानसभा में ऐसा कोई हफ्ता नहीं जा रहा जब कांग्रेस से कोई नेता या कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में नहीं जा रहा हो। ऐसे नेताओं व कार्यकर्ताओं की संख्या अब दिन ब दिन बढ़ती जा रही है जो आगामी चुनाव में कांग्रेस के लिए अच्छे संकेत तो नहीं है।

अब सरिया मंडल क्षेत्र (Raigarh Chunav)में देखने को मिल रही है। विगत दिवस रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर एक दर्जन दिग्गजों ने कांग्रेस का हाथ छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। इनमें बड़ा नाम सुखापाली के पूर्व सरपंच अग्नि पटेल बोकरामुड़ा, सेवानिवृत्त कर्मचारी डिलेश्वर पटेल विश्वासपुर, अनंत अग्रवाल सरिया, मीनकेतन साहू बोन्दा, कमल रात्रे बोन्दा, अरखित पटेल मानिकपुर छोटे, दिनेश पटेल मानिकपुर छोटे, धर्मेन्द्र चौहान मानिकपुर छोटे, गौतम चौहान मानिकपुर छोटे, अभिलाष चौहान नदीगांव, समेत अन्य शामिल हैं।

रायगढ़ विधानसभा (Raigarh Chunav) के भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी एवं भाजपा रायपुर संभाग के सह प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही ने सभी प्रवेशी नेताओं व कार्यकर्ताओं का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। घर वापसी करने वाले कद्दावर नेता अग्नि पटेल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि क्षेत्र की जनता ओपी चौधरी जैसे शिक्षित, योग्य एवं व्यवहार कुशल प्रत्याशी को पाकर गौरवान्वित महसूस कर रही है। उन्होंने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि नायक परिवार को इस क्षेत्र ने काफी लंबे समय तक प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया परन्तु उसके बाद भी उन्होंने इस क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए ध्यान नहीं दिया।

बता दें कि बरमकेला वैसे तो अब नए जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ के अंतर्गत आता हैं। पर इसके अधिकांश हिस्सा रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आते हैं। ग्रामीणों की मानें तो वर्तमान विधायक की निष्क्रियता की वजह से क्षेत्र में सड़कों की हालत बेहद खस्ता है, पेयजल के लिए क्षेत्र की जनता तरस रही है। सरप्लस राज्य होने के बाद भी अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण किसान परेशान हैं।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button