Guru Purnima bhajan CG : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला विकासखंड अंतर्गत ग्राम विश्वासपुर (Radha Madhav Mandir Vishwaspur) स्थित श्री श्री राधामाधव मंदिर एवं आश्रम परिसर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्मिक उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस पावन अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान, गुरु पूजन, हरिनाम संकीर्तन, भजन-कीर्तन तथा गुरु-शिष्य परंपरा का जीवंत उत्सव मनाया गया। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने इस आयोजन को एक भव्य और भक्तिपूर्ण पर्व का रूप दे दिया।
गुरु पूर्णिमा (Radha Madhav Mandir Vishwaspur) के अवसर पर हरिनाम भिक्षुक गुरु नरसिंह दाश जी महाराज की चरण पूजन कर उनके सैकड़ों शिष्यों ने आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान अनेक श्रद्धालुओं ने गुरु दीक्षा लेकर नए शिष्य बनने का सौभाग्य भी प्राप्त किया। गुरु महाराज की उपस्थिति और उनका सान्निध्य पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा और शांति से भर गया।
गुरु पूर्णिमा के शुभ दिन पर आश्रम में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर के पुजारी गंगा जी द्वारा भगवान श्रीराधाकृष्ण, चैतन्य महाप्रभु और नित्यानंद महाप्रभु का अभिषेक कर उन्हें नवीन वस्त्र पहनाए गए और सुगंधित फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया। भजन, कीर्तन और सत्संग की मधुर ध्वनि से पूरा परिसर भक्तिभाव से भर उठा।
गुरु-शिष्य परंपरा का संदेश देता आध्यात्मिक पर्व
गुरु पूर्णिमा, जिसे आषाढ़ी पूर्णिमा या व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है, हर वर्ष आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। यह दिन आध्यात्मिक और शैक्षणिक गुरुओं के प्रति श्रद्धा प्रकट करने का पर्व है। इस दिन शिष्य अपने गुरुजनों की पूजा कर उन्हें दक्षिणा, वस्त्र, पुष्प आदि अर्पित करते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
Radha Madhav Mandir Vishwaspur सामाजिक सहभागिता और समर्पण भाव
इस भव्य आयोजन में मंदिर समिति अध्यक्ष रघुनाथ पटेल, जिला पंचायत सदस्य सरिता मुरारी नायक, मीडिया प्रभारी चूड़ामणि पटेल, राधामोहन पाणिग्राही, विक्रमसिंह राजपूत, ठंडाराम पटेल, ताराचंद नायक, मंगलु पटेल, अभि पटेल, छबि कुमार बेहेरा, नरसिंह पटेल, रोहित कुमार चौधरी, कार्तिकराम सिदार सहित सैकड़ों की संख्या में गौर हरि भक्त वृंद एवं श्रद्धालुजनों ने भाग लिया और गुरु चरणों में अपनी आस्था और सेवा भावना अर्पित की।