Pujara Rohit Dressing Room Story : मैदान में इस बात को लेकर रोहित शर्मा और पुजारा में होती थी तकरार, अब हुआ मजेदार खुलासा

By admin
4 Min Read
Pujara Rohit Dressing Room Story
Highlights
  • रोहित-पुजारा में होती थी फील्डिंग को लेकर बहस
  • ‘क्रिकेटर वाइफ’ बुक लॉन्च पर हुआ खुलासा
  • चोट के बावजूद 100+ टेस्ट खेलने वाले पुजारा
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

Cricketer Wife Book launch : भारतीय टेस्ट टीम के दो भरोसेमंद बल्लेबाज रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा (Pujara Rohit Dressing Room Story) ने मैदान पर कई साल एक साथ बिताए हैं। एक दौर ऐसा भी था जब ये दोनों बल्लेबाज टेस्ट मैचों में क्रमश: पांचवें और तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते थे। चेतेश्वर पुजारा की पत्नी पूजा के बुक लांच कार्यक्रम में दोनों खिलाड़ी एक नजर आए, जहां इन्होंने अपने क्रिकेट करियर से जुड़े कुछ मजेदार किस्से साझा किए। सबसे दिलचस्प बात यह रही कि मैदान पर रन या विकेट को लेकर नहीं, बल्कि फील्डिंग पोजीशन को लेकर दोनों के बीच अक्सर बहस हुआ करती थी।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

शॉर्ट लेग या सिली पॉइंट (Pujara Rohit Dressing Room Story)

इस खुलासे का मौका बना पुजारा की पत्नी पूजा पुजारा की किताब ‘द डायरी ऑफ ए क्रिकेटर वाइफ’ का विमोचन कार्यक्रम। इसी मौके पर रोहित शर्मा ने हंसते हुए बताया,

“हम दोनों के बीच लड़ाई इस बात को लेकर होती थी कि कौन शॉर्ट लेग पर खड़ा होगा और कौन सिली पॉइंट पर। पुज्जी (पुजारा) हमेशा कहता था कि मैं नंबर 3 पर बैटिंग करता हूं, इसलिए मुझे आराम की जरूरत है। इसलिए रोहित, तुम वहां फील्डिंग कर लो।”

रोहित ने ये भी बताया कि जब वे टेस्ट करियर की शुरुआत कर रहे थे, तब वह पांचवें या छठे क्रम पर बल्लेबाजी करते थे। ऐसे में पुजारा के सामने उनकी दलीलें ज्यादा चलती नहीं थीं।

जब रोहित बने ओपनर, तो फील्डिंग की जिम्मेदारी बदली

इस मजेदार किस्से पर पुजारा ने भी अपनी चुटीली प्रतिक्रिया (Pujara Rohit Dressing Room Story) दी और कहा,

“बाद में जब रोहित ने टेस्ट में ओपनिंग करना शुरू किया, तो पूरा सीन बदल गया। अब वो कहते थे कि मैं ओपनर हूं, मुझे आराम चाहिए, इसलिए अब तुम शॉर्ट लेग पर खड़े हो जाओ। और मेरे पास कोई जवाब नहीं होता था, मैं चुपचाप खड़ा हो जाता था।”

इस हंसी-मजाक के अंदाज में दोनों खिलाड़ियों (Pujara Rohit Dressing Room Story) ने फील्डिंग की असली कहानी को सामने लाकर सभी को चौंका दिया।

जब पुजारा फंस गए थे भीड़ में (Pujara Rohit Dressing Room Story)  

इसी कार्यक्रम में 2012 का एक और किस्सा शेयर किया गया, जब दोनों इंडिया-ए टीम के साथ त्रिनिदाद और टोबैगो में खेल रहे थे। रोहित शर्मा ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को रात 9 बजे के बाद होटल से बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी गई थी। मगर पुजारा शाकाहारी खाने की तलाश में होटल से बाहर निकल गए और वहां मौजूद भीड़ ने उन्हें घेर लिया।

“बड़ी मुश्किल से पुजारा को होटल वापस लाया गया,” रोहित ने मुस्कराते हुए याद किया।

चोट के बावजूद 100+ टेस्ट खेलना बड़ी बात (Pujara Rohit Dressing Room Story)  

कार्यक्रम के अंत में रोहित शर्मा ने पुजारा की जुझारू प्रवृत्ति और खेल के प्रति समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा,

“पुजारा ने करियर की शुरुआत में ही दोनों घुटनों में ACL (एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट) की गंभीर चोट झेली, इसके बावजूद उन्होंने 100 से ज्यादा टेस्ट खेले, ये बड़ी बात है।”

गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा ने जून 2023 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने अब तक 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7,195 रन बनाए हैं। पुजारा का क्रिकेट सफर अनुशासन, धैर्य और जुनून का प्रतीक रहा है।

 

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article