Thursday, September 12, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजPublic Holiday : इस दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, राज्य शासन ने जारी...

Public Holiday : इस दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, राज्य शासन ने जारी किया आदेश

Raksha Bandhan 2024 Holiday : इस बार भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन पहले से ज्यादा खुशियां लेकर आया है। भाई-बहन इस त्यौहार में जमकर खुशियां मना पाएंगे। दरअसल इस बार छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन पर सार्वजनिक अवकाश (Public Holiday) रहेगी।

इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय के अधिसूचना के अनुसार 19 अगस्त रक्षाबंधन पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय द्वारा अधिसूचना के अनुसार 19 अगस्त रक्षाबंधन पर्व पर सार्वजनिक अवकाश (Public Holiday) घोषित किया गया है। यहां यह उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने 19 अगस्त 2024, सोमवार को ‘रक्षाबंधन’ पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य में पूर्व में सामान्य अवकाश घोषित किया गया था।

नवीन अधिसूचना के अनुसार अब 19 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन पर्व पर छत्तीसगढ़ में निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 के अंतर्गत सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 11 अक्टूबर 2023 जारी अधिसूचना में आंशिक संशोधन करते हुए यह अधिसूचना जारी की गई है।

इस महीने आम लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योकि शनिवार और रविवार के बाद सोमवार को भी त्योहार पड़ रहे हैं, जिससे लगातार अवकाश मिल रहा है। अगस्त के महीने में बैंकों में भी करीब 12 दिन छुट्टी रहेगी।

11 अगस्त को रविवार की छुट्टी रही। 13 अगस्त को देशभक्त दिवस पर इम्फाल में बैंक बंद रहें। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 18 अगस्त को रविवार है। 19 अगस्त को रक्षाबंधन, 20 अगस्त को श्री नारायण गुरु जयंती, 25 अगस्त को रविवार और 26 अगस्त को जन्माष्टमी का अवकाश रहेगा।