Primary Health Center Chhattisgarh : राज्य को मिले 12 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण इलाकों में मजबूत होगी स्वास्थ्य सेवाएं

By admin
4 Min Read
Primary Health Center Chhattisgarh

Chhattisgarh News : राज्य सरकार ने ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए प्रदेश में 12 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Center Chhattisgarh) खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। यह निर्णय वित्तीय वर्ष 2024-25 के मुख्य बजट में की गई घोषणा के अनुरूप लिया गया है, जिसका उद्देश्य आमजन को उनके निवास स्थान के समीप गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।

इसे भी पढ़ें : Gariaband Placement Camp : युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 519 निजी पदों पर होगी सीधी भर्ती

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार इन नए स्वास्थ्य ( केंद्रों के संचालन के लिए कुल 144 नवीन पदों को भी स्वीकृति दी गई है। प्रत्येक केंद्र में एक चिकित्सा अधिकारी सहित कुल 12 मेडिकल एवं सहायक स्टाफ की पदस्थापना की जाएगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में समय पर उपचार और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।

स्वीकृत आदेश के तहत नगर निगम चिरमिरी के कोरिया कॉलरी क्षेत्र, खड़गवां जनपद के ग्राम पंचायत जरौंधा, कोंडागांव विकासखंड के ग्राम गोलावंड, बैकुंठपुर विकासखंड के ग्राम मुरमा, कोरिया जिले के ग्राम सकरिया, राजपुर विकासखंड के ग्राम सेवारी, दरभा विकासखंड के ग्राम पोड़ागुड़ा एवं चिंतापुर, दुलदुला विकासखंड के ग्राम करडेगा, फरसाबहार विकासखंड के ग्राम पेटामारा (अकीरा) एवं गंझियाडीह तथा कुनकुरी विकासखंड के ग्राम केराडीह में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Center Chhattisgarh) की स्थापना की जाएगी।

इसे भी पढ़ें : Employment was generated through plantation in Bijna Gram Panchayat- ग्राम पंचायत बिजना में वृक्षारोपण से मिला रोजगार, 707 मानव दिवस का हुआ सृजन

आदेश के अनुसार प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में एक चिकित्सा अधिकारी, एक ग्रामीण चिकित्सा सहायक, एक फार्मासिस्ट ग्रेड-2, एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, तीन स्टाफ नर्स, एक लैब टेक्नीशियन, एक सहायक ग्रेड-3, एक वार्ड बॉय एवं दो आया के पद स्वीकृत (Primary Health Center Chhattisgarh) किए गए हैं। इन पदों की पूर्ति से ग्रामीण स्तर पर मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, सामान्य रोगों का उपचार और आपातकालीन प्राथमिक सेवाएं सुदृढ़ होंगी।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस निर्णय को राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए मील का पत्थर बताते हुए कहा कि नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Center Chhattisgarh) खुलने से ग्रामीण नागरिकों को अब छोटे-मोटे उपचार के लिए जिला अस्पतालों की ओर भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक को समय पर और सुलभ चिकित्सा सुविधा मिले।

इसे भी पढ़ें : AUS VS ENG 5th Test : पांचवें एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत, इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

स्वास्थ्य मंत्री ने इस महत्वपूर्ण स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Primary Health Center Chhattisgarh) के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए निरंतर ठोस निर्णय ले रही है।

नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Center Chhattisgarh) ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ साबित होंगे और आमजन के जीवन स्तर को बेहतर बनाएंगे। राज्य सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि आगामी समय में जरूरत के अनुसार अन्य दूरस्थ इलाकों में भी स्वास्थ्य संस्थानों का विस्तार किया जाएगा, ताकि कोई भी नागरिक इलाज से वंचित न रहे।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading