Post Office Interest Rate : अगर सुरक्षित निवेश और नियमित आय की बात हो, तो पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Post Office Small Saving Schemes) इस समय निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय बनी हुई हैं। भारतीय डाक द्वारा बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए कई सरकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनमें न सिर्फ पूंजी सुरक्षित रहती है बल्कि तय समय पर सुनिश्चित रिटर्न भी मिलता है।
इसे भी पढ़ें : Mahadev Betting App Case : महादेव सट्टा एप केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 21.45 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क
इन्हीं योजनाओं में से एक है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme – MIS), जिसमें सिर्फ एक बार निवेश करने के बाद हर महीने 5500 रुपये तक की पक्की कमाई की जा सकती है। इस स्कीम में निवेश पर मिलने वाला ब्याज सरकार द्वारा सुनिश्चित होता है, जिससे यह पूरी तरह सुरक्षित और जोखिम मुक्त मानी जाती है।
हर महीने खाते में आएंगे पैसे
आज हर व्यक्ति अपनी आय से कुछ हिस्सा बचाकर ऐसे निवेश विकल्प तलाशता (Post Office Small Saving Schemes) है, जहां से नियमित आय मिल सके। खासतौर पर रिटायरमेंट के बाद मासिक खर्चों को लेकर चिंता बनी रहती है। ऐसे में पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।
इसे भी पढ़ें : Chhattisgarh Organic Farming : जैविक खेती की ओर बढ़ा किसानों का रुझान, प्राकृतिक खेती से मिल रहा भरपूर लाभ
इस योजना में निवेश करने के बाद हर महीने सिर्फ ब्याज के रूप में 5500 रुपये तक की आमदनी होती है। जमा की गई मूल राशि की सुरक्षा की गारंटी सरकार देती है, जिससे यह स्कीम पूरी तरह रिस्क फ्री बन जाती है। पोस्ट ऑफिस MIS स्कीम में महज 1000 रुपये से खाता खुलवाया जा सकता है।
निवेश पर सरकार दे रही 7.40% का ब्याज
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक खाता (Post Office Small Saving Schemes) खुलवा सकता है। इस स्कीम में सिंगल अकाउंट और ज्वाइंट अकाउंट दोनों की सुविधा उपलब्ध है।
यदि ज्वाइंट अकाउंट खोला जाता है, तो अधिकतम तीन वयस्क मिलकर खाता खुलवा सकते हैं। फिलहाल इस स्कीम में निवेश पर 7.40 प्रतिशत सालाना ब्याज दिया जा रहा है। योजना की मैच्योरिटी अवधि 5 साल निर्धारित है।
इसे भी पढ़ें : Raipur Police Commissionerate : राजधानी में 23 से पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू, यहां बनेगा कमिश्नर कार्यालय
वन-टाइम इन्वेस्टमेंट प्लान है MIS स्कीम
पोस्ट ऑफिस की यह मंथली इनकम स्कीम एक वन-टाइम इन्वेस्टमेंट प्लान है। यानी निवेशक (Post Office Small Saving Schemes) को इसमें सिर्फ एक बार रकम जमा करनी होती है और इसके बाद हर महीने ब्याज के रूप में तय आय मिलती रहती है।
इस योजना के तहत सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। वहीं, ज्वाइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये निवेश करने की अनुमति है। खाता खुलने के अगले महीने से ही ब्याज मिलना शुरू हो जाता है, जो मैच्योरिटी तक जारी रहता है।
हर महीने कैसे होगी 5500 रुपये की कमाई
अगर कोई निवेशक पोस्ट ऑफिस MIS स्कीम से हर महीने 5500 रुपये की आय चाहता है, तो इसके लिए उसे सिंगल अकाउंट खोलकर अधिकतम तय राशि यानी 9 लाख रुपये एकमुश्त निवेश (Post Office Small Saving Schemes) करनी होगी।
सरकार द्वारा दी जा रही 7.40 प्रतिशत सालाना ब्याज दर के अनुसार, इस निवेश पर हर महीने लगभग 5500 रुपये की आमदनी होती है। वहीं, यदि निवेशक ज्वाइंट अकाउंट खोलता है और 15 लाख रुपये निवेश करता है, तो उसकी मासिक आय बढ़कर करीब 9250 रुपये हो जाती है।
इसे भी पढ़ें : RCB Home Ground : रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम बनेगा आरसीबी का होम ग्राउंड, होंगे पांच आइपीएल मैच
Post Office MIS की खास बातें
पोस्ट ऑफिस MIS स्कीम में ब्याज की राशि को मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर प्राप्त करने का विकल्प मिलता है। हालांकि योजना का पूरा लाभ लेने के लिए जरूरी है कि खाता 5 साल की मैच्योरिटी अवधि (Post Office Small Saving Schemes) से पहले बंद न कराया जाए।
यदि खाता 1 से 3 साल के भीतर बंद कराया जाता है, तो जमा राशि का 2 प्रतिशत काट लिया जाता है। वहीं 3 से 5 साल के बीच खाता बंद करने पर 1 प्रतिशत की कटौती होती है।
यदि खाताधारक की मृत्यु मैच्योरिटी से पहले हो जाती है, तो खाता बंद किया जा सकता है और जमा राशि नॉमिनी को ब्याज सहित लौटा दी जाती है।
इसे भी पढ़ें : Teacher Samvilian : स्कूल शिक्षा विभाग में 112 पंचायत व नगरीय निकाय शिक्षकों का संविलियन
नजदीकी पोस्ट ऑफिस से खुलवाएं खाता
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में खाता खुलवाने की प्रक्रिया (Post Office Small Saving Schemes) बेहद सरल है। निवेशक अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकता है। इसके लिए अकाउंट ओपनिंग फॉर्म और KYC फॉर्म भरकर पैन कार्ड की फोटोकॉपी जमा करनी होती है।









