Tuesday, September 17, 2024
HomeमनोरंजनPooja Bhalekar Bold Pic : पूजा भालेकर के बोल्डनेस ने उड़ाए फैंस...

Pooja Bhalekar Bold Pic : पूजा भालेकर के बोल्डनेस ने उड़ाए फैंस के होश

Pooja Bhalekar Bold Photos : बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के लिए कोई हसीना उनकी फिल्म में काम कर ले तो वो बोल्डनेस क्वीन बन जाती है। ऐसे ही राम गोपल वर्मा की एक हीरोइन है पूजा भालेकर (Pooja Bhalekar Bold Pic) । पूजा आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी नित नई तस्वीरों से फैंस का दिल बहलाती रहती हैं।

पूजा भालेकर (Pooja Bhalekar Bold Pic) रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं। इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आती ही वायरल हो जाती हैं।

अब एक बार फिर से पूजा भालेकर की कुछ तस्वीरों ने इंटरनेट पर आग सी लगा दी है।

पूजा भालेकर अपनी इन तस्वीरों में नीले रंग की बिकिनी में बोल्ड अंदाज में दिखाई दे रही हैं।

पूजा आइसक्रीम खाते हुए पोज देती दिखाई दे रही है। कमेंट सेक्शन में फैंस उनके इसी पोज के खूब चर्चे कर रहे हैं।

पूजा भालेकर इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती हैं। उन्होंने करीब 614 से ज्यादा पोस्ट किए हैं, जिस पर 393k फॉलोवर्स हैं।

पूजा भालेकर एक ऐक्ट्रेस होने के साथ-साथ मार्शल आर्टिस्ट भी हैं।

पूजा भालेकर अपनी के वेबसाइट भी ऑपरेट करती हैं। इसमें उन्होंने अपने बारे में काफी कुछ बताया है।

पूजा भालेकर की अधिकतर तस्वीरें बिकिनी में ही होती हैं। वह अपनी दिलकश अदाओं से सोशल मीडिया पर फैन्स को दीवाना बनाती रहती हैं।