Police-Naxalite Encounter in Sukma : सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में दो नक्सलियों को मार गिराया, भारी मात्रा में हथियार बरामद

By admin
2 Min Read
Police-Naxalite Encounter in Sukma
Highlights
  • सुकमा के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई
  • मारे गए नक्सलियों में 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कमांडर बमन भी शामिल

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में (Police-Naxalite Encounter in Sukma) सुरक्षा बलों  को एक और महत्वपूर्ण सफलता मिली है। नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के कुकानार थाना क्षेत्र के पुसगुन्ना जंगल में पुलिस और डीआरजी के जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया। इनमें एक 5 लाख रुपये का इनामी नक्सली और एक महिला नक्सली शामिल हैं। जवानों ने नक्सलियों के शव और उनके हथियार भी बरामद कर लिए हैं। इस क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुकमा डीआरजी और पुलिस (Police-Naxalite Encounter in Sukma)को नक्सल समूह की उपस्थिति की सूचना मिली थी, जिसके बाद जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया। जब जवान दोपहर में उस स्थान पर पहुंचे, तो नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।

5 लाख रुपये का इनाम वाला नक्सली ढेर (Police-Naxalite Encounter in Sukma)

नक्सलियों की फायरिंग का पुलिस और डीआरजी की संयुक्त टीम ने प्रभावी जवाब दिया। इस मुठभेड़ में पेडारस एलओएस (स्थानीय संगठन स्क्वाड) का कमांडर बमन मारा गया, जिसके सिर पर 5 लाख रुपये का इनाम था। वहीं, मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

पुलिस ने मौके से एक इंसास राइफल, एक 12 बोर राइफल, अन्य हथियार, गोलाबारूद और विस्फोटक बरामद किए हैं। हालांकि, नक्सली घने जंगलों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

सीएम साय ने सुरक्षाबलों की सराहना की

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों की हालिया सफलता पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबल के जवान नक्सलवाद (Police-Naxalite Encounter in Sukma) के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ाई कर रहे हैं। नक्सलवाद के खिलाफ यह उपलब्धि सुरक्षा बलों के निरंतर प्रयासों का परिणाम है। राज्य सरकार नक्सलवाद के समाप्ति के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और जवानों को हर संभव सहायता और सहयोग प्रदान किया जाएगा।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading