Saturday, November 23, 2024
HomeखेलPlayoff Schedule : थाला, आमची मुंबई और दो भाई….जानिए आईपीएल के प्लेऑफ...

Playoff Schedule : थाला, आमची मुंबई और दो भाई….जानिए आईपीएल के प्लेऑफ में कौन किससे टकराएगा

IPL 2023 PLAYOFF SHEDULE : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन अब प्लेऑफ (Playoff Schedule) में एंट्री कर चुका है. ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले खत्म हो गए हैं और प्लेऑफ (Playoff Schedule ) की चार टीमें भी तय हो गई हैं. इन चारों टीमों में से दो टीमों के कप्तान सगे भाई हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या हैं. यह दोनों टीमें गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) हैं. इनके अलावा महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी प्लेऑफ में जगह पक्की की है. चौथी टीम मुंबई इंडियंस (MI) है. 

पॉइंट्स टेबल में हार्दिक की कप्तानी वाली गुजरात टीम ने 20 अंक के साथ टॉप पर रहते हुए (Playoff Schedule) क्वालिफाई किया है. जबकि चेन्नई दूसरे और क्रुणाल की कप्तानी वाली लखनऊ टीम तीसरे नंबर पर रही है. दोनों के बराबर 17-17 पॉइंट्स हैं. चौथे नंबर पर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई टीम के 16 पॉइंट्स रहे. प्लेऑफ के तहत दो क्वालिफायर, एक एलिमिनेटर और फिर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. शेड्यूल के मुताबिक, सबसे पहले पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पर रहने वाली दोनों टीमों के बीच क्वालिफायर-1 खेला जाएगा. यानि 23 मई को होने वाले इस मुकाबले में चेन्नई और गुजरात की टीमें भिड़ेंगी.

क्वालिफायर-1 की विजेता सीधे फाइनल खेलेगी

इसके बाद तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली दोनों टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच ( Playoff Schedule ) 24 मई को होगा. इस मुकाबले में लखनऊ की टक्कर मुंबई से होगी. क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर दोनों मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जाएंगे. क्वालिफायर-1 की विजेता सीधे फाइनल में पहुंचेगी. जबकि यह मैच हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा. उसे क्वालिफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ना होगा. यानी एलिमिनेटर खेलने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए दो मैच खेलने होंगे. पहला एलिमिनेटर और फिर क्वालिफायर-2. ऐसे में क्वालिफाय-2 को जीतने वाली टीम फाइनल में क्वालिफायर-1 की विजेता से भिड़ेगी.