Raigarh News : शिक्षा और शोध (PhD Research in Hindi) क्षेत्र में एक गौरवपूर्ण उपलब्धि दर्ज करते हुए ग्राम सूपा (विकासखंड पुसौर) निवासी दासरथी जांगड़े को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने “गुरु घासीदास के उपदेशों का मनोवैज्ञानिक अध्ययन” विषय पर शोध कार्य पूर्ण किया है।
उनका यह शोध कमला नेहरू महाविद्यालय, कोरबा (छत्तीसगढ़) में हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. अर्चना सिंह के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। शोध कार्य में उन्होंने गुरु घासीदास के जीवन, विचारों और समाज सुधार के संदेशों का गहन अध्ययन करते हुए उन्हें मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से विश्लेषित किया।
जेवरीडीह में एचएम के पद पर कार्यरत (PhD Research in Hindi)
वर्तमान में दासरथी जांगड़े रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला, जेवरीडीह में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत हैं तथा संकुल शैक्षिक समन्वयक संकुल केंद्र बड़ेभंडार (विकासखंड पुसौर, जिला रायगढ़) के दायित्व का भी निर्वहन कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि गुरु घासीदास के उपदेश न केवल सामाजिक समरसता का संदेश देते हैं, बल्कि मानसिक विकास व आंतरिक चेतना के स्तर पर भी गहरी प्रेरणा देते हैं। इस पर शोध करना उनके लिए न केवल एक अकादमिक कार्य रहा, बल्कि आस्था और प्रेरणा का विषय भी रहा। इस उपलब्धि से उनके मार्गदर्शक गुरुजन, शैक्षणिक सहयोगी, मित्रगण, रिश्तेदार और परिवारजन अत्यंत गौरवान्वित हैं। सभी ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं और हार्दिक बधाइयां दी हैं। इनमें