Bhawanipur Rudrabhishek Event : श्रावण मास के अंतिम सोमवार के पावन अवसर पर भवानीपुर ग्रामवासियों के सामूहिक सहयोग से पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक (Parthiv Shivling Rudrabhishek) का दिव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से हो रहा है। पार्थिव शिवलिंग निर्माण के लिए शुद्ध मिट्टी की व्यवस्था की जा रही है।
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भवानीपुर में श्रावण मास के पावन अवसर पर पार्थिव शिवलिंग पूजा, रुद्राभिषेक का आयोजन 4 अगस्त सोमवार को ग्राम के गुड़ी चौक पर आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन देवों के देव महादेव की कृपा से किया जा रहा है। आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होकर सामूहिक रूप से पार्थिव शिवलिंग निर्माण, रुद्राभिषेक के माध्यम से भगवान शिव की आराधना करेंगे।
यह कार्यक्रम आचार्य पंडित अशोक पाण्डेय, डाकेश्वर पांडेय के उपस्थिति में संपन्न होगा। पार्थिव शिवलिंग पूजा रुद्राभिषेक में शामिल श्रद्धालुओं को बेलपत्र, पूजन सामग्री व अभिषेक सामग्री पार्थिव शिवलिंग निर्माण के लिए शुद्ध मिट्टी से अपने घर से बनाकर आयोजन स्थल लाना है तथा पार्थिव शिवलिंग निर्माण के लिए शुद्ध मिट्टी की व्यवस्था की जा रही है। सभी शिवभक्त, अनुरागी जनों से कार्यक्रम में उपस्थिति देकर पुण्य लाभ अर्जित करने और अपने जीवन को धन्य बनाने की अपील की गई है।