Onion Seeds Online : प्याज की खेती के लिए ढूंढ रहे हैं बेस्ट किस्म? यहां से करें ऑर्डर सर्टिफाइड

By admin
3 Min Read
Onion Seeds Online

Onion Farming Season : प्याज की बुवाई के लिए अक्टूबर–नवंबर का मौसम किसानों के लिए (Onion Seeds Online) बेहद अनुकूल माना जाता है। इस समय वातावरण में मौजूद नमी और तापमान (Onion Seeds Online) का संतुलन प्याज की फसल को तेज वृद्धि में मदद करता है। खेती की सही शुरुआत के लिए अच्छी किस्म के बीज चुनना सबसे महत्वपूर्ण कदम है। ऐसे में किसान AFDR किस्म को चुनकर बेहतर उपज प्राप्त कर सकते हैं। यह किस्म नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) द्वारा प्रमाणित है और इसे किसान घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : Vegetable Farming Tips : सर्दियों में उगाएं ऑफ-सीजन सब्जियां, कम लागत में होगा मोटा मुनाफा, जानें पूरा प्रोसेस

Onion Seeds Online NSC ने शेयर की सर्टिफाइड बीजों की जानकारी

नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर प्याज की इस उन्नत किस्म (NSC Onion Seeds) AFDR के बारे में जानकारी (Onion Seeds Online) साझा की है। कंपनी के अनुसार AFDR प्याज गहरे लाल रंग की, गोल आकार वाली और मध्यम तीखेपन वाली उच्च गुणवत्ता की किस्म है। इसकी ‘गुड कीपिंग क्वालिटी’ इसे लंबे समय तक सुरक्षित रखने योग्य बनाती है। किसान 1 किलो पैक को NSC स्टोर से 2500 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं।

Onion Seeds Online कहां से और कैसे मंगाएं बीज

NSC के अनुसार यह प्रोडक्ट ‘माय स्टोर’ प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। किसान “NSC ONION-AFDR” नाम से इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ऑर्डर करते समय ध्यान रहे कि यह प्रोडक्ट (Certified Seeds Online) नॉन-कैंसलेबल और नॉन-रिटर्नेबल श्रेणी में आता है। यानी एक बार ऑर्डर देने के बाद आप न तो इसे रद्द कर पाएंगे और न ही वापस कर पाएंगे। इसलिए खरीदने से पहले बीज की किस्म, आवश्यकता और मात्रा अवश्य सुनिश्चित करें।

इसे भी पढ़ें :  Potato Farming Tips : इस तरह से बढ़ेगी आलू की पैदावार, हरे कंद और पाले से मिलेगा छुटकारा

Onion Farming Tips प्याज की बुवाई का सही तरीका

AFDR प्याज की नर्सरी तैयार करने के लिए खेत में अच्छी भुरभुरी मिट्टी का होना आवश्यक है। बुवाई के पहले खेत में 8–10 टन गोबर खाद (Onion Seeds Online) मिलाने से अंकुरण बेहतर होता है। बीजों को हल्की नमी वाली मिट्टी में बुवाई करें और सिंचाई का ध्यान रखें। यह किस्म रबी सीजन में उच्च उपज देती है और बाजार में बेहतर दाम दिलाती है। विशेषज्ञों के मुताबिक, प्याज की उन्नत किस्मों का चयन करने से उत्पादन बढ़ता है और फसल लंबी अवधि तक सुरक्षित रहती है। AFDR जैसी प्रमाणित किस्म किसानों के लिए एक विश्वसनीय विकल्प बन चुकी है।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading