बिजनेस

Onion Price Hike : अब प्याज के दाम में लगी आग, राजधानी में 70 रुपए किलो पहुंचे दाम

Onion Prices Increased : नवरात्र खत्म होते ही प्याज की कमतों में आग लग गई है। प्याज (Onion Price Hike) की कीमतें 70 रुपए हो गई हैं। इससे पहले जुलाई और अगस्त के महीने में टमाटर की कीमत आसमान पर पहुंच गई थी। जिसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। महंगाई की वजह से मोदी सरकार के माथे पर बल पड़ने शुरू हो गए थे। अब प्याज रुलाने की तैयारी कर रहा है।

टमाटर के बाद अब प्याज (Onion Price Hike) के बढ़ते दामों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। प्याज की थोक कीमतें पिछले 15 दिन में करीब 60% तक बढ़ गई हैं। पिछले एक हफ्ते में इसके भाव18% बढ़े हैं। वहीं प्याज की खुदरा कीमतों में 25-50% तक की बढ़ोतरी हुई है। बाजारों में प्याज ₹50 से 70 प्रति किलो तक बिक रहा है।

देश की राजधानी दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमतें 25-50 फीसदी तक बढ़ गई हैं. फिलहाल प्याज 50-70 रुपये किलो बिक रहा है. बुधवार को दिल्ली के साथ-साथ महाराष्ट्र के कुछ बाजारों में अच्छी क्वालिटी वाले प्याज की उच्चतम कीमत 50 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई. अहमदनगर में, 10 दिनों में प्याज की औसत कीमतें लगभग 35 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 45 रुपए प्रति किलो हो गई हैं. इसी तरह, महाराष्ट्र के अधिकांश प्याज उत्पादक जिलों में प्याज की थोक कीमतें अब 45 से 48 रुपए प्रति किलोग्राम के बीच हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्याज (Onion Price Hike) की कीमतें दिसंबर तक बढ़ने का अनुमान है, साथ ही नई खरीफ फसल के आने में भी देरी हो रही है, जो लगभग दो महीने की देरी से आने की उम्मीद है. बाजारों में प्याज की घटती आवक प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी का मुख्य कारण है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले एक पखवाड़े में, भंडारित प्याज की आवक में लगभग 40 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो लगभग 400 वाहन प्रति दिन (10 टन प्रत्येक) से घटकर लगभग 250 वाहन हो गई है.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button