राजनीति

Nyaya Yatra In CG : न्याय यात्रा में मोदी-मोदी के लगे नारे, राहुल गांधी काफिला रोक कर मिले तो नजारा कुछ यूं बना….

Nyaya Yatra In Chhattisgarh News : कांग्रेस सांसद और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Nyaya Yatra In CG) सोमवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में है। भैसमा में न्याय यात्रा का भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Nyaya Yatra In CG) निकली ही थी कि भाजयुमो और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम, मोदी-मोदी और राहुल गांधी वापस जाओ के नारे लगाए। इस दौरान राहुल गांधी ने हाथ दिखाते हुए न सिर्फ सभी का अभिवादन किया, बल्कि राहुल ने अपना काफिला रोका और बस से उधर को उनसे मिलने पहुंचे। वहीं नारेबाजी सुनकर तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को हटाया।

छत्तीसगढ़ के कोरबा के बरपाली में राहुल गांधी की न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए हमारी पूरी तैयारी है। विचारधारा और कार्यक्रम के साथ हम चुनाव लड़ेंगे। हमारी गठबंधन अच्छी स्थिति में है। जहां तक सवाल प्रधानमंत्री पद का है तो हम मानते हैं कि यह कोई ब्यूटी कॉन्टेस्ट नहीं है। जयराम रमेश ने कहा कि 2003 में कांग्रेस ने चुनाव हारा था, बाद में तस्वीरें बदली। वैसे ही अब होने वाला है। इस बार कांग्रेस की सरकार आ रही है।

कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने इस बात को स्वीकार किया कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल नहीं की, लेकिन उसका वोट परसेंटेज बहुत ज्यादा नहीं गिरा है। लोकसभा चुनाव में इन राज्यों में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहेगा, इसकी हमें उम्मीद है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button