Jashpur News : जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने गोधन न्याय योजना अंतर्गत शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के कारण पत्थलगांव विकासखंड के बंधनपुर गौठान क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी व नोडल अधिकारी सुंदर सिंह चौहान नोटिस (Notices Issued) जारी किया है।
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी व नोडल अधिकारी चौहान को पूर्व में भी कारण बताओं नोटिस (Notices Issued) दिए जाने के बावजूद भी शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के प्रति किसी प्रकार की रुचि नहीं ली जा रही है। जिसके कारण गौठान में वर्मी खाद का रूपांतरण, गोबर खरीदी में कमी एवं उत्पादन तथा खाद विक्रय भी अल्प है, इस तरह योजना के प्रति कोई भी कार्य प्रगति दिखाई नहीं दे रहा है।
इस हेतु कलेक्टर ने डॉ. मित्तल ने श्री चौहान को शासकीय कार्य के प्रति घोर लापरवाही का घोतक बताते हुए उनके उपरोक्त कृत्य को पदीय दायित्व के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना है। जो छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत होने से गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। चौहान के उक्त कृत्य के लिए विभागीय जांच संस्थित किए जाने की बात कही है।
कलेक्टर डॉ. मित्तल ने श्री सुंदर सिंह चौहान से स्पष्टीकरण का जवाब तीन दिवस के अंदर समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही भविष्य के लिए सचेत किया गया है कि अपने कार्य में सुधार लावे अन्यथा होने वाली कार्यवाही के लिए स्वयं जिम्मेदार होगें।