Wednesday, October 16, 2024
HomeखेलMohammed Siraj : क्रिकेटर मोहम्मद सिराज बने तेलंगाना के डीएसपी, संभाला पदभार,...

Mohammed Siraj : क्रिकेटर मोहम्मद सिराज बने तेलंगाना के डीएसपी, संभाला पदभार, इतनी मिलेगी सैलरी

Telangana News : भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने तेलंगाना पुलिस उपाधीक्षक का पर संभाल लिया है। तेलंगाना के डीजीपी को रिपोर्ट करने के बाद उन्होंने आधिकारिक तौर पर इस पद को ग्रहण किया है। साथ ही उन्होंने इसके लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के प्रति आभार भी व्यक्त किया है। उनके पदभार सौंपने के समय उनके साथ एम अनिल कुमार यादव, टीजीएमआरआईआईएस के अध्यक्ष मोहम्मद फहीमुद्दीन कुरैशी भी मौजूद थे।

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को नए पुलिस उपाधीक्षक बनाए जाने पर तेलंगाना पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने लिखा, “भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को उनकी क्रिकेट उपलब्धियों और राज्य के प्रति समर्पण को सम्मान देते हुए तेलंगाना का डीएसपी नियुक्त किया गया है। वह अपनी नई भूमिका से कई लोगों को प्रेरित करते हुए अपना क्रिकेट करियर जारी रखेंगे”। हालांकि, महज कुछ ही समय के बाद इस पोस्ट को डीलीट कर दिया गया।

दरअसल, टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम की जीत के बाद तेलंगाना सरकार की ओर से सिराज को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया गया था। सीएम रेवंत रेड्डी ने सिराज को ग्रुप-1 की सरकारी पद देने की घोषणा की थी। आपको बता दें, तेलंगाना पुलिस उपाधीक्षक बनने के बावजूद सिराज के खेल पर इसका कोई प्रभाव नहीं होगा। सिराज अब भी टीम इंडिया की ओर से खेलते नजर आएंगे।

अच्छी खासी मिलेगी सैलरी

अगर बात करें सिराज के तेलंगाना पुलिस उपाधिक्षक बनने के बाद उनकी वेतन की तो, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेलंगाना पुलिस में डीएसपी रैंक की सैलरी 58850 रुपए से लेकर 137050 रुपए तक का है। इसका मतलब है सिराज को इस पद पर अच्छी खासी सैलरी मिलेगी। साथ ही उन्हें, हाउस रेंट अलाउंज, मेडिकल अलाउंज और ट्रेवल अलाउंज समेत और भी तरह के अलाउंज भी दिए जाएंगे।

सिराज (Mohammed Siraj)का क्रिकेट में अब तक का सफर

बता दें, मोहम्मद सिराज भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने प्रारंभिक जीवन में काफी मुश्किलों का सामना किया है। सिराज ने डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं। उन्होंने साल 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 29 टेस्ट, 44 वनडे और 16 टी-20 मुकाबले खेले हैं। वह टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा होने के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी कर चुके हैं।