दुधारू पशुओं को बेहतर स्वास्थ्य और अधिक दूध उत्पादन (Milk Yield Increasing) के लिए उच्च गुणवत्ता वाले चारे की आवश्यकता होती है। पशुओं को पौष्टिक और संतुलित आहार मिलने से न केवल उनकी सेहत सुधरती है, बल्कि दूध की मात्रा और गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी होती है।
यदि किसान अपने पशुओं (Milk Yield Increasing) के लिए उत्तम और भरोसेमंद चारा उगाना चाहते हैं, तो वे नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) के माध्यम से ऑनलाइन बीज मंगाकर अपने खेतों में बेहतर चारा उत्पादन कर सकते हैं।
पशुपालकों के लिए एनएससी (Milk Yield Increasing) एक प्रभावी विकल्प के रूप में सामने आया है, जो उच्च गुणवत्ता वाले चारा बीज उपलब्ध करा रहा है। एनएससी द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे बीजों से उगाया गया चारा पशुओं को आवश्यक पोषण प्रदान करता है और उनकी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में सहायक होता है। यह चारा स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जिससे पशुओं की सेहत पर सकारात्मक असर पड़ता है।
नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए बताया है कि Berseem BL-43 किस्म का चारा पशुधन के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। इस किस्म की मदद से पशुओं को स्वास्थ्यवर्धक और दूध उत्पादन बढ़ाने वाला चारा उपलब्ध (Milk Yield Increasing) कराया जा सकता है।
किसानों के लिए इसके 2 किलोग्राम बीज की कीमत 500 रुपये निर्धारित की गई है, जिसे ऑनलाइन माध्यम से ऑर्डर किया जा सकता है।
माय स्टोर पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, यह चारा तेजी से बढ़ने वाला, बेहतर स्वाद वाला और प्रोटीन से भरपूर होता है। इन्हीं विशेषताओं के कारण यह डेयरी फार्मिंग और सामान्य पशुपालन के लिए एक उपयुक्त विकल्प माना जा रहा है। बीजों से सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करने के लिए बुवाई से पहले प्री-सोइंग ट्रीटमेंट करना आवश्यक बताया गया है।
एनएससी ने यह भी स्पष्ट किया है कि ये बीज केवल बुवाई के उद्देश्य से ही उपयोग किए जाएंगे। इनका प्रयोग मानव उपभोग, सीधे पशु आहार या तेल निकालने के लिए नहीं किया जा सकता। माय स्टोर पर ये बीज “NSC Berseem BL-43 Fodder Seeds – Certified 2KG Pack for Livestock” नाम से उपलब्ध हैं।
साथ ही यह भी बताया गया है कि यह उत्पाद न तो रद्द किया जा सकता है और न ही वापस किया जा सकता है, इसलिए ऑर्डर करते समय किसानों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
https://x.com/NSCLIMITED/status/1998384637719249251?s=20


