खेल

MI Vs SRH : ग्रीन के तूफानी शतक से एमआई प्लेऑफ के करीब, बेंगलुरु में बारिश ने बिगाड़ा आरसीबी का खेल!

Ipl 2023 : आईपीएल 2023 के 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद (MI Vs SRH) को आठ विकेट से हरा दिया. 21 मई (रविवार) को वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई MI Vs SRH को जीत के लिए 201 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 18 ओवर में हासिल कर लिया. मुंबई की जीत के हीरो कैमरन ग्रीन रहे जिन्होंने नाबाद 100 रन बनाए.

इस जीत के चलते मुंबई इंडियंस (MI Vs SRH) की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. अब इस सीजन का आखिरी लीग मुकाबला बेंगलुरु के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में गुजरात व आरसीबी के बीच खेला जाएगा। हालांकि वहां अभी बारिश हो रही है, अगर आरसीबी को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में हार मिलती है या वह मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो पाता है तो मुंबई की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. मुंबई की जीत के चलते राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई.

टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत खराब रही और उसने तीसरे ही ओवर में ईशान किशन का विकेट गंवा दिया. ईशान (14 रन) को भुवनेश्वर कुमार ने हैरी ब्रूक के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद रोहित शर्मा और कैमरन ग्रीन ने 128 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी करके मुंबई की पारी को संभाला. रोहित शर्मा ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और एक सिक्स शामिल रहा. यहां से सूर्यकुमार यादव और नाबाद 53 रनों की साझेदारी करके मुंबई को जीत दिला दी. सूर्यकुमार ने चार चौके की मदद से 16 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए. ग्रीन  ने महज 47 गेंदों पर 100 रन बनाए, जिसमें आठ छक्के और इतने ही चौके शामिल थे. ग्रीन के टी20 करियर का यह पहला शतक रहा.

हैदराबाद के बल्लेबाजों ने किया कमाल

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (MI VS SRH) की शुरुआत ऐसी शानदार रही, जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी. आईपीएल में डेब्यू इनिंग खेलने उतरे विवरांत शर्मा और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 13.5 ओवरों में 140 रनों की साझेदारी की. विवरांत ने 47 गेंदों पर 69 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और दो सिक्स शामिल रहे. वहीं मयंक अग्रवाल ने 46 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली. इस दौरान मयंक ने आठ चौके और चार छक्के लगाए. विवरांत शर्मा के आउट होने के बाद सनराइजर्स ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए जिसके चलते वह पांच विकेट पर 200 रनों तक ही पहुंच पाई. मुंबई के लिए आकाश मधवा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किए. वहीं क्रिस जॉर्डन को एक सफलता हासिल हुई.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button