Wednesday, October 9, 2024
HomeखेलPAK vs BAN Test : अपने ही जाल में फंसी पाकिस्तान टीम......

PAK vs BAN Test : अपने ही जाल में फंसी पाकिस्तान टीम… बांग्लादेश के सामने बुरा हाल…

Babar Azam, PAK vs BAN Test : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (PAK vs BAN Test) का आगाज हो गया है. पहला मुकाबला रावलपिंडी में बुधवार (21 अगस्त) से शुरू हुआ. मैच के पहले दिन ही पाकिस्तान टीम अपने जाल में खुद ही फंसती हुई नजर आई.

यही कारण रहा है कि मैच में पहले दिन का खेल पूरी तरह से बांग्लादेश के नाम रहा है. मैच में बाबर आजम ने भी एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

दरअसल, इस टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान ने तेज गेंदबाजों की मददगार वाली पिच तैयार की थी. यही वजह रही कि कप्तान शान मसूद ने प्लेइंग 11 में 4 तेज गेंदबाज शामिल किए. यह बॉलर शाहीन शाह आफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद अली और खुर्रम शहजाद को शामिल किया.

मगर पाकिस्तान का यह दाव उस पर ही उलटा पड़ता दिखाई दिया. मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और 16 रनों पर ही पाकिस्तान के 3 विकेट झटक लिए थे. अब्दुल्ला शफीक (2), शान मसूद (6) और बाबर आजम (0) जल्दी आउट हुए.

इसके बाद सैम अयूब ने 56 और शऊद शकील ने नाबाद 57 रन बनाकर टीम को संभाला. पाकिस्तान ने 114 रनों पर अयूब के रूप में चौथा विकेट गंवाया. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान आए और वो पहले दिन शकील के साथ नाबाद 24 रन बनाकर लौटे. इसके बदौलत पाकिस्तान ने पहले दिन 4 विकेट गंवाकर 158 रन बनाए.

बांग्लादेश की तरफ से शोरिफुल इस्लाम और हसन महमूद ने 2-2 विकेट लिए. हसन महमूद ने ही बांग्लादेश को पहली सफलता चौथे ओवर में दिलाई. उन्होंने अब्दुल्लाह को शिकार बनाया. इसके बाद शोरिफुल ने शान मसूद को विकेटकीपर लिटन दास के हाथों आउट करवा दिया.

कप्तान के जाने के बाद सेट बल्लेबाज अयूब का साथ देने पूर्व कप्तान बाबर आजम आए. फैन्स यही सोच रहे थे कि बाबर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालेंगे. मगर ऐसा नहीं हो पाया और बाबर पहली बार पाकिस्तान में किसी टीम के खिलाफ टेस्ट में बिना खाता खोले आउट हो गए शोरिफुल इस्लाम ने उन्हें भी विकेटकीपर के हाथों कैच करवा आउट कर दिया.

इसके साथ ही बाबर ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो पहली बार अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट मैच में जीरो पर आउट हुए हैं. ओवरऑल बाबर आजम अब तक टेस्ट क्रिकेट में 8 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं.