Maruti Suzuki XL6 : नया एमपीवी छह एयरबैग के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

By admin
2 Min Read
Maruti Suzuki XL6
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की एक्सएल6 (Maruti Suzuki XL6) एक लोकप्रिय एमपीवी है। अब कंपनी ने इस गाड़ी को नया अपडेट दिया है। निर्माता की ओर से इसके सेफ्टी फीचर्स को और बेहतर बनाया गया है और इसे छह एयरबैग के साथ पेश किया गया है। इसी के साथ इसकी कीमतों में भी हल्की वृद्धि की गई है।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

Maruti Suzuki XL6 की कीमत

सेफ्टी फीचर में अपग्रेड के साथ इस एमपीवी की कीमतों में करीब 0.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। वेरिएंट के हिसाब से कीमत में 7,000 से 10,000 रुपये तक का इज़ाफा हुआ है। अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.92 लाख रुपये से शुरू होती है।

Maruti Suzuki XL6 के फीचर्स अपडेट

कंपनी ने इस एमपीवी को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए अब इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग दिए हैं। इसके अलावा बाकी फीचर्स पहले जैसे ही मिलते रहेंगे। इसमें एलईडी हेडलाइट्स, फॉग लैंप, एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स शामिल हैं। साथ ही इसमें 16 इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है।

गाड़ी में वुडन इंसर्ट्स के साथ ऑल-ब्लैक केबिन, थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, दूसरी रो में कैप्टन सीट्स, फुटवेल लाइटिंग, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटोमैटिक एसी, रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा, TPMS, हिल होल्ड असिस्ट, रियर डिफॉगर जैसे सुरक्षा फीचर्स भी शामिल हैं।

Maruti Suzuki XL6 इंजन और पावर

मैकेनिकल तौर पर इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह एमपीवी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है जो हल्के-हाइब्रिड तकनीक के साथ आता है। यह इंजन 102 hp की पावर और 137 एनएम का टॉर्क देता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस मॉडल में सीएनजी वेरिएंट का विकल्प भी मौजूद है।

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article