ब्रेकिंग न्यूज

Mahtari Vandana Yojana Registration : महतारी वंदन योजना के हितग्राही इस तरह जानें अपने आवेदन की स्थिति

CG Mahtari Vandana Yojana 2024 : महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandana Yojana Registration) के हितग्राही अब अपने आवेदन की स्थिति और उस पर की गई कार्यवाही के बारे में जान सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा हितग्राहियों के लिए महतारी वंदन योजना के ऑनलाईन पोर्टल पर आवेदन पत्र की स्थिति ज्ञात करने की सुविधा प्रदान की गई है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि mahtarivandan.cgstate.gov.in लिंक की सहायता से हितग्राही अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज कर अपने आवेदन पर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

विभाग की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको एक डेसबोर्ड पर जाना होगा। सबसे पहले आपको मुख्य पृष्ठ नजर आएगा। दूसरे नंबर पर आवेदन की स्थिति नजर आएगी। इसी पर आपको क्लिक करना है। इसे क्लिक करने के बाद आपके पास दो ऑप्शन आएंगे। आवेदन करते समय जो मोबाइल नंबर या फिर आधार नंबर दिए होंगे। दोनों में से किसी एक नंबर को इंटर करने के बाद आप अपने आवेदन की वर्तमान स्थिति के बारे में जान सकेंगे।

बता दें कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandana Yojana Registration) को लेकर प्रदेश की महिलाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। योजना के तहत आवेदन भरने के लिए सभी जिलों में पंचायत और आंगनबाड़ी स्तर पर लगाए गए शिविरों में महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ रही है।

योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश में अब तक 51 लाख 16 हजार से अधिक महिलाओं के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। 12 फरवरी को प्रदेश में 4 लाख 91 हजार 914 महिलाओं ने आवेदन किया है।  महतारी वंदन योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष महिलाओं को 12 हजार रूपए दिये जाएंगे। प्रतिमाह मिलने वाले एक हजार रूपए से महिलाएं अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के साथ पारिवारिक जरूरतों में मदद कर सकेंगी।  

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button