Mahtari Vandan Yojana Farji Link : महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana CG) का लाभ लेने पहले ही दिन 1 लाख 81 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया। योजना के माध्यम से मिलने वाली आर्थिक मद्द को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है।
इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने लोगों को महिला बाल विकास विभाग ने कहा है कि महिलाएं ऑनलाइन आवेदन सिर्फ विभाग के वेब पोर्टल और मोबाइल एप से करें। इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत सचिव, सीडीपीओ और वार्ड प्रभारी के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। विभाग ने आवेदन के लिए किसी भी निजी संस्था अथवा व्यक्ति को अधिकृत नहीं किया है।
प्रशासन ने की है पूरी तैयारियां : महिलाओं को आवेदन भरने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए पुख्ता तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा कराई गई थीं। सभी जिलों में कलेक्टरों ने अधिकारियों की बैठक ली थी और निर्देशित किया था कि न्यूनतम समय में आवेदन लेने का काम पूरा किया जाए। प्रक्रिया में अधिक समय न लगे इसके लिए प्रशासन ने पात्रता संबंधी नियमों को बताने के लिए भी कर्मचारी नियुक्त किये थे। साथ ही इसके लिए आवेदन के वक्त लगने वाले जरूरी दस्तावेज बताने के लिए भी कर्मचारी तैनात किए गए है, ताकि आवेदक का आवेदन विधिवत पूरा हो जाए और स्क्रूटनी में किसी तरह की दिक्कत न आए।
किसी तरह की शुल्क देने की जरुरत नहीं : महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana CG) का लाभ लेने के लिए विभाग द्वारा www.mahtarivandan.cgstate.gov.in और मोबाइल ऐप जारी किया गया है। इस लिंक और एप्प पर महिलाएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। आवेदन के लिए किसी भी तरीके का शुल्क देने की जरुरत नहीं है। इसके अलावा महिलाएं अपने इलाके के आगंनबाडी़ केन्द्र, ग्राम पंचायत सचिव, बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) और वार्ड प्रभारी से संपर्क कर उनके लॉगिन यूजर आईडी से आवेदन कर सकती है।
ये फर्जी लिंक हो रहा वायरल : महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पात्र आवेदकों को फॉर्म भरने के लिए कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा फर्जी लिंक सोशल मीडिया में वायरल किया गया है। महिलाओं के मोबाइल, व्हाट्सअप या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से https://www.mahtarivandanyojana.info/beneficiary-apply नाम से लिंक आएं तो इस लिंक का उपयोग नही करें। विभाग द्वारा आवेदन के लिए किसी भी निजी संस्था अथवा व्यक्ति को अधिकृत नही किया गया है।
जानिए कहां-कितनी महिलाओं ने भरे आवेदन
जिला आवेदनों की संख्या
बालोद 3226
बलौदाबाजार 523
बलरामपुर 783
बस्तर 12503
बेमेतरा 3863
बीजापुर 710
बिलासपुर 9329
दंतेवाड़ा 3980
धमतरी 3682
दुर्ग 13997
गरियाबंद 3723
जांजगीर 20186
जशपुर 5367
कांकेर 2441
कवर्धा 5796
कोंडागांव 6836
कोरबा 5101
कोरिया 2035
महासमुंद 7040
मुंगेली 3263
नारायणपुर 406
रायगढ़ 1530
रायपुर 13155
राजनांदगांव 8403
सरगुजा 1089
सुकमा 1089
सूरजपुर 13588
जीपीएम 4605
सक्ती 1885
खैरागढ़-छुईखदान 1552
मोहला-मानपुर-चौकी 955
एमसीबी 1654
सारंगढ़-बिलाईगढ़ 16656