ब्रेकिंग न्यूज

Mahtari Vandan Yojana : छग आएंगे पीएम मोदी, महतारी वंदन योजना की जारी करेंगे पहली किश्त, सामने आई नई डेट

PM MODI CG VISIT : छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) को लेकर हलचलें तेज हो गई हैं। इस योजना के तहत राज्य की पात्र महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए दिए जाएंगे। प्रत्येक महिला को साल में 12 हजार रुपए मिलेंगे।

पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे लेकिन अब नई डेट सामने आ रही है। भारतीय जनता पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस योजना का शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, पहली किस्त 7 मार्च को जारी हो सकती है। इसके लिए प्रदेश के बालोद जिले में भव्य तैयारियां की जा रही हैं। 7 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बालोद आ सकते हैं, हालांकि अभी पीएम का कार्यक्रम फाइनल नहीं हुआ है। पीएमओ की ओर से प्रोटोकाल जारी होने के बाद उनका दौरा फाइनल होगा।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि अगर पीएम छत्तीसगढ़ दौरे पर नहीं आते हैं तो वर्चुअली इस प्रोग्राम में जुड़ेंगे और प्रदेश की महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे। इसके लिए महिला बाल विकास विभाग बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहा है।

महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) का फॉर्म भरने की लास्ट डेट 20 फरवरी थी। फाइनल लिस्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ की 70 लाख 26 हजार 581 महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। महतारी वंदन योजना के तहत 11 हजार 771 आवेदन फॉर्म को रिजेक्ट किया गया है। महतारी वंदन योजना का लाभ उन्हीं पात्र महिलाओं को मिलेगा जिनके खाते आधार कार्ड से लिंक हैं। आधार कार्ड लिंक करवाने के लिए इस रविवार को भी बैंक खुले थे। वहीं, इस योजना का लाभ उन महिलाओं को नहीं मिलेगा जिनका ज्वाइंट अकाउंट है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button