Wednesday, October 9, 2024
HomeखेलSRH IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद को मिला नया कप्तान

SRH IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद को मिला नया कप्तान

Pat Cummins : इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। सभी टीमें नए सीजन की तैयारियों में जुटी हुईं हैं। इससे पहले साल 2016 की आईपीएल विजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH IPL 2024) ने बड़ा बदलाव किया है। हैदराबाद की टीम ने अपने नए कप्तान का एलान किया है। आईपीएल के इस नए सीजन में सनराइजर्स की कमान पिछले साल ऑस्ट्रेलिया को दो आईसीसी टूर्नामेंट्स जिताने वाले कप्तान पैट कमिंस संभालेंगे।

दरअसल, सोमवार सुबह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH IPL 2024) ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारीदी। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पोस्ट में लिखा, “ऑरेंजआर्मी. आईपीएल 2024 के लिए हमारे नए कप्तान पैट कमिंस।” फ्रेंचाइजी ने एडन मार्करम की जगह पैट कमिंस को अपना नया कप्तान बनाया है। इस सीजन टीम की कमान संभालने वाले पैट कमिंस आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के दसवें कप्तान होंगे।

पैट कमिंस ने पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप एक के बाद एक दो आईसीसी टूर्नामेंट्स में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। इसकी वजह से पिछले साल के अंत में हुए मिनी ऑक्शन में कई टीमें कमिंस को अपने साथ जोड़ने की होड़ में लगी थी। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH IPL 2024) की टीम ने 20.5 करोड़ रुपए की बड़ी बोली लगाकर उन्हें खरीदा। इस बड़ी खरीद के बाद ही यह साफ हो गया था कि हैदराबदा कमिंस में अपना नया कप्तान देख रही है।