Wednesday, October 16, 2024
HomeराजनीतिMaharashtra Jharkhand Chunav : महाराष्ट्र में 20, झारखंड में 13 और 20...

Maharashtra Jharkhand Chunav : महाराष्ट्र में 20, झारखंड में 13 और 20 नवंबर को होगी वोटिंग, रायपुर दक्षिण सीट पर भी डाले जाएंगे वोट

Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र और झारखंड की चुनावी तारीखों (Maharashtra Jharkhand Chunav) को लेकर कई दिनों से चला आ रहा सस्पेंस आज खत्म हो गया. चुनाव आयोग ने आज दोनों राज्यों के चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर दिया. इसके अलावा 48 विधानसभा सीटों पर और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हुआ है.

बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी गठबंधन को 145 सीटें चाहिए होंगी. वहीं झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 42 सीटों की जरूरत होगी.

चुनावी तारीखों (Maharashtra Jharkhand Chunav) की बात करें तो महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव 20 नवंबर को होंगे. वहीं झारखंड में दो चरणों में चुनाव होंगे. इस राज्य में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इन दोनों राज्यों के नतीजे एक साथ ही आएंगे. 23 नवंबर को दोनों राज्यों के नतीजे एक साथ आएंगे.

उपचुनाव की भी घोषणा
48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हुई है. 13 नवंबर को 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे. इसमें रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट भी शामिल हैं। बता दें कि भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली है. वहीं केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगी.

इसके अलावा 2 लोकसभा सीटों पर भी उपचुनाव होना है. इनमें भी दो चरणों में उपचुनाव होना है. दो लोकसभा सीटों पर विस्तार से बात करें तो केरल की वायनाड सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी तो वहीं महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.