Chhattisgarh Tourism : छत्तीसगढ़ के ‘शिमला’ नाम से प्रसिद्ध मैनपाट (Maanpat Tourism Residential Complex) में पर्यटन सुविधाओं और आवासीय विकास को नई गति देने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मैनपाट में 4.80 हेक्टेयर लगभग 12 एकड़ भूमि अटल विहार योजना के तहत छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल को आवंटित की गई है। इस भूमि पर आधुनिक, बहुउपयोगी और पर्यावरण-अनुकूल पर्यटन–आवासीय परिसर का निर्माण किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने बताया कि परियोजना का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। प्राकृतिक परिवेश के अनुरूप विकसित होने वाला यह परिसर मैनपाट (Maanpat Tourism Residential Complex) आने वाले पर्यटकों को बेहतर, सुरक्षित और किफायती ठहराव उपलब्ध कराएगा। बढ़ते पर्यटक आगमन को देखते हुए लंबे समय से इस तरह की सुविधाओं की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।
Maanpat Tourism Residential Complex मनोरंजन सुविधाएँ विकसित की जाएंगी
उन्होंने कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में, आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी तथा पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल के सक्रिय प्रयासों से संभव हुआ है। प्रस्तावित परियोजना में आधुनिक वेलनेस एवं मनोरंजन सुविधाएँ विकसित की जाएंगी, जिनमें केरल मॉडल पर आधारित वेलनेस सेंटर, प्राकृतिक पंचकर्म चिकित्सा, हर्बल स्पा और आयुष सेवाएँ शामिल हैं।
परिसर (Maanpat Tourism Residential Complex) में 24×7 क्लब हाउस, मिलेट्स कैफे, जिम, स्विमिंग पूल, किड्स प्ले एरिया, स्टीम बाथ और एंटरटेनमेंट ज़ोन जैसी सुविधाएँ प्रस्तावित हैं। पर्यावरण-संवेदनशील विकास के तहत ट्री हाउस, कॉटेज और स्थानीय जीवन व संस्कृति का अनुभव कराने वाला सांस्कृतिक क्षेत्र भी विकसित किया जाएगा।
अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने बताया कि इस परियोजना से मैनपाट (Maanpat Tourism Residential Complex) में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा, स्थानीय रोजगार सृजन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में नई संभावनाएँ खुलेंगी। गुणवत्तापूर्ण आवासीय सुविधाओं से पर्यटकों का ठहराव समय बढ़ेगा, जिससे क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
रोजगार और व्यापार के नए अवसर सृजित करेगी
आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि मैनपाट छत्तीसगढ़ का विशिष्ट और उभरता हुआ पर्यटन गंतव्य है। यहां आधुनिक सुविधाओं का विकास अत्यावश्यक है और गृह निर्माण मंडल की यह पहल पर्यटन, आवास और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगी। पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने इसे राज्य के पर्यटन विस्तार के लिए मील का पत्थर बताया, जबकि सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि यह परियोजना स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और व्यापार के नए अवसर सृजित करेगी। अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने कहा कि यह पहल छत्तीसगढ़ में पर्यटन–आवास विकास (Maanpat Tourism Residential Complex) के क्षेत्र में गृह निर्माण मंडल की भूमिका को और सशक्त करेगी तथा मैनपाट को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाने का मजबूत आधार बनेगी।









