CG Teacher Recruitment 2023 : नारायणपुर कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशानुसार जिले में संचालित शासकीय हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में व्याख्याता (Lecturer Bharti ) के 27 रिक्त पदों पर जिला खनिज न्यास निधी मद से स्थानीय अतिथि शिक्षक के रूप में स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार प्रदाय कर शैक्षणिक अध्यापन व्यवस्था में सुधार लाये जाने हेतु इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।
आवेदक द्वारा अपना आवेदन पत्र स्वयं उपस्थित होकर प्राचार्य, हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल, जिला नारायणपुर के नाम से प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदक पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र 20 जुलाई शाम 4 बजे तक जमा कर सकते हैं। विलंब से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। पदों (Lecturer Bharti ) का विवरण, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन प्रारूप एवं अन्य विवरण जिले क वेबसाईट www.narayanpur.gov.in एवं कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है।