Friday, October 11, 2024
HomeकरियरEligible-Ineligible list : अतिथि शिक्षक एवं छात्रावास अधीक्षक भर्ती हेतु पात्र-अपात्र सूची...

Eligible-Ineligible list : अतिथि शिक्षक एवं छात्रावास अधीक्षक भर्ती हेतु पात्र-अपात्र सूची जारी

Kanker News : कांकेर जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों एवं छात्रावास अधीक्षक की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरान्त पात्र एवं अपात्र सूची जारी (Eligible-Ineligible list) की गई है।

सूची का अवलोकन कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कांकेर एवं जिले के वेबसाईट www.kanker.gov.in     में कर सकते हैं।

उक्त जारी पात्र एवं अपात्र सूची (Eligible-Ineligible list) पर दावा-आपत्ति 27 जून तक निर्धारित प्रपत्र में प्रमाणित दस्तावेजों के साथ ईमेल  emrsvacancy.claim@gmail.com  पर भेज सकते हैं।

दावा-आपत्ति केवल ईमेल के माध्यम से ही स्वीकार किये जाएंगे तथा निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।