Mallikarjun Kharge In Raipur Today : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर गुरूवार रात करीब 9 बजे रायपुर (Kharge In Raipur) पहुंचें। एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत अन्य नेताओं ने स्वागत किया। एयरपोर्ट से सीधे नवा रायपुर के होटल मेफेयर पहुंचे। यहां देर रात तक मीटिंग चलेगी। बैठक में पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे। इस मीटिंग में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही घोषणा पत्र और अन्य चुनावी मुद्दों को लेकर भी लंबी बातचीत होगी। कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची खडग़े के राजनांदगांव दौरे के बाद जारी होगी।
बता दें कि कांग्रेस की पहली लिस्ट में लगभग 30 नाम फाइनल किए गए हैं। सभी सिंगल नामों का पैनल तैयार हुआ है। कुछ सीटों पर दो से तीन नाम है, जिन पर ज्यादा माथापच्ची कांग्रेस को करनी पड़ रही है। इन्हीं नामों को लेकर आज रात होने वाली मीटिंग में चर्चा की जाएगी। इसके बाद लिस्ट 9 या 10 सितम्बर तक जारी होने की संभावना है।
पूर्व सीएम के गढ़ में खडग़े की सभा : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष (Kharge In Raipur) खडग़े कल 8 सितंबर को राजनांदगांव के सोमनी से लगे ग्राम ठेकवा में भरोसे का सम्मेलन को संबोधित करेंगे। राजनांदगांव पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की विधायकी वाला क्षेत्र है। लिहाजा रमन के गढ़ में खडग़े समेत कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता एक साथ दिखाई देंगे।
इससे पहले मल्लिकार्जुन खडग़े की सभा जांजगीर जिले में आयोजित की गई थी। यहां भरोसे का सम्मेलन में मल्लिकार्जुन खडग़े शामिल हुए थे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा अनुसूचित जाति वर्ग बहुल जांजगीर-चांपा जिले की सीटों को ध्यान में रखकर कराई गई थी। राजनांदगांव में भी डोंगरगढ़ एससी सीट है। अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी स्ष्ट वर्ग का प्रभाव देखने को मिलता है। इसलिए जांजगीर के बाद अब राजनांदगांव में मल्लिकार्जुन खडग़े आ रहे हैं।