सरगुजा। छत्तीसगढ़ के शिक्षा जगत के लिए यह क्षण गर्व और उत्साह से भरा है। सरगुजा जिले के दरिमा गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका (KBC Hot Seat Chhattisgarh) विभा चौबे ने देश के सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर हॉट सीट तक पहुंचने का गौरव हासिल किया है। वे सरगुजा जिले की पहली महिला शिक्षिका हैं, जो केबीसी के मंच पर महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर खेलती नजर आएंगी। यह उपलब्धि केबीसी हॉट सीट छत्तीसगढ़ के रूप में प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक पल बन गई है।
इसे भी पढ़ें : NPS New Features : जानिए अब क्यों नेशनल पेंशन सिस्टम बन गया रिटायरमेंट प्लानिंग का जरूरी हिस्सा
केबीसी (KBC Hot Seat Chhattisgarh) द्वारा जारी प्रोमो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि शिक्षिका विभा चौबे 31 दिसंबर और 1 जनवरी को प्रसारित होने वाले एपिसोड में हॉट सीट पर बैठकर सवालों का जवाब देती नजर आएंगी। प्रोमो सामने आते ही सरगुजा जिले के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ के शिक्षा जगत में खुशी और गर्व की लहर दौड़ गई है। शिक्षक, छात्र और अभिभावक सभी इस उपलब्धि को छत्तीसगढ़ की बौद्धिक क्षमता और शिक्षकों की मेहनत का प्रतीक मान रहे हैं।
केबीसी तक का यह सफर विभा चौबे के लिए आसान नहीं रहा। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट तक पहुंचने के लिए उन्हें कई कठिन चरणों, लिखित परीक्षाओं और चयन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा। वर्षों की पढ़ाई, निरंतर ज्ञान अर्जन और आत्मविश्वास ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ खुद सीखते रहने की उनकी आदत ही आज उनकी सबसे बड़ी ताकत बनकर सामने आई। यही सतत अभ्यास और लगन उन्हें केबीसी हॉट सीट छत्तीसगढ़ (KBC Hot Seat Chhattisgarh) तक ले गई।
इसे भी पढ़ें : PAN-Aadhaar linking : पैन-आधार, आइटीआर लिंकिंग और बैंक लॉकर, 31 संबर से पहले निपटाएं ये जरूरी काम
हॉट सीट पर बैठकर महानायक अमिताभ बच्चन से मुलाकात को विभा चौबे ने अपने जीवन का अविस्मरणीय अनुभव (KBC Hot Seat Chhattisgarh) बताया। उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान ऐसा महसूस ही नहीं हुआ कि सामने सदी के महानायक बैठे हैं। उनका सरल, आत्मीय और प्रेरणादायक व्यवहार इस पूरे अनुभव को और भी खास बना गया।
इस सफलता में उनके परिवार का भी अहम योगदान (KBC Hot Seat Chhattisgarh) रहा है। उनके पति प्रमेंद्र चौबे मैनपाट स्कूल में प्राचार्य हैं और उन्होंने हर कदम पर विभा का मनोबल बढ़ाया। शिक्षा से जुड़े इस दंपती की कहानी आज शिक्षकों और विद्यार्थियों दोनों के लिए प्रेरणा बन चुकी है।
इसे भी पढ़ें : Sukanya Samriddhi Yojana : हर महीने 2000 जमा करने पर मैच्योरिटी पर जानें कितना पैसा मिलेगा
विभा चौबे की उपलब्धि से छत्तीसगढ़ का शिक्षा विभाग भी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उनका मानना है कि मेहनत, ज्ञान और आत्मविश्वास के सहारे कोई भी व्यक्ति अपने सपनों को साकार (KBC Hot Seat Chhattisgarh) कर सकता है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं, छात्राओं और शिक्षकों के लिए यह सफलता एक मजबूत संदेश है। आज विभा चौबे केवल एक शिक्षिका नहीं, बल्कि केबीसी हॉट सीट छत्तीसगढ़ (KBC Hot Seat Chhattisgarh) के माध्यम से प्रदेश की उस बेटी के रूप में पहचानी जा रही हैं, जिसने ज्ञान के बल पर इतिहास रच दिया।



