Kamla Nehru Park Raigarh : नई रंगत में नजर आएगा कमला नेहरू उद्यान, जिंदल फाउंडेशन कर रहा सौंदर्यीकरण

By admin
3 Min Read
Kamla Nehru Park Raigarh

Raigarh News : रायगढ़ शहर का प्रसिद्ध कमला नेहरू पार्क (Kamla Nehru Park Raigarh) अब एक बार फिर अपने नए और भव्य स्वरूप में नजर आने जा रहा है। जिंदल फाउंडेशन पार्क के व्यापक उन्नयन और सौंदर्यीकरण (Park Beautification Raigarh) का बीड़ा उठाकर विभिन्न विभागों की टीमों के साथ दिन–रात कार्य कर रहा है। आने वाले कुछ सप्ताहों में यह पार्क पूरी तरह नए कलेवर में दिखाई देगा।

इसे भी पढ़ें : Accident News :-सरिया सड़क दुर्घटना में दो मासूम छात्रों की मौत , ग्रामीणों ने चक्का जाम आंदोलन किया, वाहन चालक गिरफ्तार,

जिंदल फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों में पार्क के मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर का नवीनीकरण, उन्नत लाइटिंग सिस्टम, पाथवे सुधार, बैठने की जगह का विकास, चारों ओर सौंदर्यीकरण और रंग–रोगन शामिल हैं। साथ ही बच्चों के लिए नए, आधुनिक और सुरक्षित (Kamla Nehru Park Raigarh) झूले लगाए जा रहे हैं, जिससे यह स्थल परिवारों के लिए और अधिक आकर्षण का केंद्र बनेगा। पार्क पहले भी शहरवासियों का पसंदीदा स्थल रहा है, जहां लोग योग, टहलने और मानसिक सुकून के लिए आते हैं।

जिंदल समूह ने पहले भी पार्क के जीर्णोद्धार (Jindal Group CSR Work) में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। सुंदर झूलों, हरे–भरे वातावरण और आकर्षक संरचनाओं ने इसे नई पहचान दी थी। इसके बाद योग मंच का निर्माण कर स्वास्थ्यप्रेमियों के लिए विशेष (Kamla Nehru Park Raigarh) सुविधा उपलब्ध कराई गई। अब पुनः सौंदर्यीकरण की आवश्यकता देखते हुए जिंदल फाउंडेशन ने नगर निगम के अनुरोध पर फिर से पार्क को आधुनिक रूप देने का निर्णय लिया है। पिछले 10 दिनों से सिविल, इलेक्ट्रिकल और उद्यानिकी विभाग की टीमें निरंतर कार्य में जुटी हुई हैं।

इसे भी पढ़ें :  IPL 2026 : ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर, लग सकती है बड़ी बोली

Kamla Nehru Park Raigarh में टॉय ट्रेन बच्चों का विशेष आकर्षण

पहले भी यहां उपलब्ध कराई गई टॉय ट्रेन बच्चों का विशेष आकर्षण (Kamla Nehru Park Raigarh) रही है। इस बार पार्क में आधुनिक टॉय ट्रेन (Modern Toy Train Raigarh) का नया मॉडल स्थापित किया जाएगा। सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद पार्क को नगर निगम को सौंप दिया जाएगा, ताकि इसका रखरखाव नियमित रूप से हो सके। जिंदल फाउंडेशन क्षेत्र के विकास और जनकल्याण के अनेक कार्यों में लगातार अग्रसर है।

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading