Kailash Vijayvargiyas : अच्छे कपड़े पहनकर आओ, तभी मिलेगी सेल्फी – भाजपा के मंत्री का महिलाओं पर विवादित बयान.

By admin
2 Min Read
Highlights

Madhya Pradesh News  :  मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiyas) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें उन्होंने महिलाओं के कपड़ों पर अपनी राय व्यक्त की है। इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि विदेशों में कम कपड़े पहनने वाली लड़कियों को सुंदर माना जाता है, लेकिन वे इस विचार से सहमत नहीं हैं। उनके इस बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है, खासकर जब हाल ही में एक अन्य कैबिनेट मंत्री विजय शाह का कर्नल सोफिया पर दिया गया बयान भी चर्चा का विषय बना था।

कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiyas) ने कहा, “एक पश्चिमी कहावत है, जो मुझे सही नहीं लगती। विदेशों में कम कपड़े पहनने वाली लड़की को आकर्षक माना जाता है, जबकि हमारे देश में अच्छे कपड़े, श्रृंगार और गहने पहनने वाली लड़की को सुंदरता का प्रतीक माना जाता है।” उन्होंने आगे कहा, “विदेशों में यह भी कहा जाता है कि जैसे कम कपड़े पहनने वाली लड़की सुंदर होती है, वैसे ही कम बोलने वाला नेता भी अच्छा होता है। मैं इस विचार से सहमत नहीं हूं। मेरे लिए महिलाएं देवी का रूप हैं, और उन्हें अच्छे कपड़े पहनने चाहिए।”

अंत के बयान में बोल गए मंत्री जी….Kailash Vijayvargiyas

हालांकि, अपने बयान के अंत में उन्होंने एक विवादास्पद टिप्पणी की, जिसमें कहा, “मुझे कम कपड़े पहनने वाली लड़कियां पसंद नहीं हैं। जब लड़कियां सेल्फी लेने आती हैं, तो मैं उन्हें कहता हूं, पहले अच्छे कपड़े पहनकर आओ, फिर हम सेल्फी लेंगे।” यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और इसके बारे में बहस शुरू हो गई है। कुछ लोग इसे उनकी व्यक्तिगत राय मानते हैं, जबकि अन्य इसे महिलाओं के पहनावे पर अनुचित टिप्पणी के रूप में देख रहे हैं।

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading