Jutmill police raid,seized gambling spot :- सांगीतराई में जूटमिल पुलिस की जुआ रेड कार्रवाई, पांच जुआरी गिरफ्तार, जुआ फड से ₹65,700 नकद जप्त

2 Min Read

राजधानी टाइम्स छत्तीसगढ़ ,रायगढ़:-  15 अक्टूबर 2025 दीपावली पूर्व जुआ पर सख्त निगरानी के तहत जूटमिल पुलिस ने ग्राम सांगीतराई डीपापारा आलू बाड़ी के पास दबिश देकर पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से ताश के पत्ते, प्लास्टिक की दरी और ₹65,700 नगद बरामद कर जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार, 14 अक्टूबर की शाम थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सांगीतराई डीपापारा आम रोड के किनारे कुछ लोग ताश पत्तियों से रुपये-पैसे का दांव लगाकर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर जूटमिल पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर रेड की कार्रवाई की, जिसमें पांच जुआरी पकड़े गए—(1) दिवाकर वैष्णव पिता कृष्णदास वैष्णव उम्र 33 वर्ष निवासी छातामुड़ा नाका, (2) मानस कर्मकार पिता स्व. सपन कर्मकार उम्र 47 वर्ष निवासी कबीर चौक, (3) जितेन्द्र कुमार माली पिता स्व. भृगु माली उम्र 35 वर्ष निवासी फटहामुड़ा, (4) आकाश महंत पिता रमेश महंत उम्र 22 वर्ष निवासी सांगीतराई महंतपारा, और (5) राजेश मांझी पिता स्व. चंद्रिका मांझी उम्र 42 वर्ष निवासी एफसीआई गोदाम रावण आटो के पास थाना जूटमिल।

जुआरियों के फड़ से ₹65,700 नकद, 52 पत्तियों की ताश की गड्डी और एक प्लास्टिक की दरी जब्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक भागीरथी चौधरी, प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी, आरक्षक वीरेंद्र भगत, सुशील यादव, नरेश रजक, लखेश्वर पुरसेठ और शशिभूषण साहू शामिल रहे। सार्वजनिक स्थलों पर जुआ खेलने वालों पर सतत कार्रवाई जारी रहेगी।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading